
<p style="text-align: justify;">आईपीएल में अभी तक कोलकाता का प्रदर्शन अच्छा रहा है. टीम इस समय पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. वहीं, अब टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या उनकी सलामी जोड़ी बन गई है. टीम के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे हर मैच में बुरी तरह से फ्लॉप हो रहे हैं. जिसके बाद अब उनके को लेकर सवाल उठ रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बेहद निराशाजनक रहा है प्रदर्शन </strong></p> <p style="text-align: justify;">आईपीएल में अगर रहाणे के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अभी तक 5 मैचों में सिर्फ 80 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी फिफ्टी नहीं निकली है. उनका स्ट्राइक रेट भी लगातार गिरता जा रहा है. इस सत्र में उन्होने 100 का रहा है. ऐसे में साफ़ है कि रहाने इस सत्र में लगातार संघर्ष करते आए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>टीम को बहुत उम्मीदें </strong></p> <p style="text-align: justify;">टेस्ट टीम से बाहर होने से होने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि रहाणे एक बार फिर से फॉर्म में वापसी करेंगे और आईपीएल में शानदार वापसी करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. खुद KKR को भी उनके होने से काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन अभी तक वो इन उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;">अगर कोलकाता के प्रदर्शन की बात करें तो टीम में अभी तक 5 मैच खेले हैं, जिसमे टीम को 3 में जीत मिली है. जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="डुप्लेसिस ने डेविड विली को सौंपी थी RCB के विक्ट्री सॉन्ग लिखने की जिम्मेदारी, वीडियो में देखें गीत की पूरी मेकिंग " href="
https://ift.tt/TI3fW6o" target="">डुप्लेसिस ने डेविड विली को सौंपी थी RCB के विक्ट्री सॉन्ग लिखने की जिम्मेदारी, वीडियो में देखें गीत की पूरी मेकिंग</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: नील डायमंड का 'स्वीट कैरोलीन' गीत बना LSG का विक्ट्री सॉन्ग, खिलाड़ियों ने पैर थपथपाकर कुछ यूं गाया गाना " href="
https://ift.tt/7qs2brg" target="">Watch: नील डायमंड का 'स्वीट कैरोलीन' गीत बना LSG का विक्ट्री सॉन्ग, खिलाड़ियों ने पैर थपथपाकर कुछ यूं गाया गाना</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/5kdWfg0
comment 0 Comments
more_vert