<p style="text-align: justify;">IPL 2022 में आज (6 अप्रैल) मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने होंगी. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है. दोनों टीमें इसके लिए पुणे पहुंच चुकी हैं. टीम के मेंटर सचिन तेंदुलकर और किरण मोरे भी इस मैच के लिए पुणे पहुंच चुके हैं. इस दौरान रास्ते में सचिन और किरण को हैवी ट्रैफिक से भी गुजरना पड़ा. हालांकि उन्होंने इस ट्रैफिक से होने वाली बोरियत से निकलने के लिए रास्ता निकाल लिया.</p> <p style="text-align: justify;">सचिन और किरण मोरे मंगलवार को मुंबई से पुणे की ओर निकले थे. रास्ते में ट्रैफिक के कारण गाड़ी धीमे-धीमे चलने लगी तो इन दोनों ने गाड़ी में चल रहे मराठी लोकगीत को गाना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे दोनों पूर्व खिलाड़ी इस लोकगीत पर झूमते भी नजर आए.</p> <p style="text-align: justify;">सचिन तेंदुलकर ने खुद यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'पुणे जाते वक्त ट्रैफिक में फंस गए तो सोचा कि इस प्यारे गाने को सुना जाए.' उन्होंने इस मराठी लोक गीत का मुखड़ा भी कैप्शन में मेंशन किया है.'</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="und">Stuck in traffic while heading to Pune. <br /><br />Thought of listening to this lovely song! 🎶 <br /><br />मी डोलकर डोलकर डोलकर दर्याचा राजा…<br />पुण्याला करतोय ये जा… <a href="
https://t.co/jyCYKqjoPK">
pic.twitter.com/jyCYKqjoPK</a></p> — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) <a href="
https://twitter.com/sachin_rt/status/1511324634393710595?ref_src=twsrc%5Etfw">April 5, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई इंडियंस की खराब शुरुआत</strong><br />IPL 2022 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही है. टीम को अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है. मुंबई ने पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के हाथों गंवाया था. वहीं दूसरे मुकाबले में राजस्थान ने उसे 23 रन से हराया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="SRH vs LSG: मैच के बाद भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं 'नेशनल क्रश' काव्या मारन, अब उदासीभरी तस्वीरें हो रही वायरल " href="
https://ift.tt/PytWbfw" target="">SRH vs LSG: मैच के बाद भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं 'नेशनल क्रश' काव्या मारन, अब उदासीभरी तस्वीरें हो रही वायरल </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="कौन हैं विराट कोहली के फेवरेट खिलाड़ी और किस लम्हे ने तोड़ दिया था उनका दिल? जानिए पूर्व कप्तान से जुड़ी कुछ खास बातें " href="
https://ift.tt/gwRTzBU" target="">कौन हैं विराट कोहली के फेवरेट खिलाड़ी और किस लम्हे ने तोड़ दिया था उनका दिल? जानिए पूर्व कप्तान से जुड़ी कुछ खास बातें </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/HK73w9T
comment 0 Comments
more_vert