
<p style="text-align: justify;">IPL 2012 में सुनील नरेन पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से जुड़े थे. वर्तमान में खेला जा रहा IPL 2022 KKR के लिए उनका 10वां IPL है. इतने लंबे समय तक कोई भी खिलाड़ी KKR के साथ नहीं रहा है. IPL में सोमवार को हुए मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ उतरते ही उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. वह KKR के लिए 150 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके इस रिकॉर्ड के दूर-दूर तक कोई भी खिलाड़ी नहीं हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>KKR के लिए सबसे ज्यादा IPL मैच खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ी</strong><br />1. सुनील नरेन: 150 मैच<br />2. गौतम गंभीर: 122 मैच<br />3. युसूफ पठान: 122 मैच<br />4. रॉबिन उथप्पा: 91 मैच<br />5. आंद्रे रसेल: 90 मैच</p> <p style="text-align: justify;"><strong>KKR के लिए ऐसा रहा है सुनील नरेन का रिकॉर्ड</strong><br />सुनील नरेन KKR के लिए अब तक 150 IPL मैचों में 167 विकेट ले चुके हैं. वह KKR के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनका बॉलिंग औसत 22.85 रहा है. यानी हर 22 रन खर्च करने के बाद उन्हें एक विकेट जरूर हासिल हुआ है. इस दौरान सुनील नरेन ने बहुत कसी हुई गेंदबाजी की है. उन्होंने अपने IPL करियर में महज 6.57 रन की इकनॉमी रेट से रन दिए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जल्द जुड़ेगी यह उपलब्धि</strong><br />सुनील नरेन KKR के लिए बल्लेबाजी में भी कई बार बेहद उपयोगी साबित हुए हैं. वह KKR के लिए 977 रन भी बना चुके हैं. यानी वह हजार रन से महज 23 रन दूर हैं. अगर वह यह 23 रन बना लेते हैं तो KKR के लिए 1000 रन और 100 से ज्यादा विकेट लेने की उपलब्धि भी अपने नाम कर लेंगे. यह उपलब्धि हासिल करने वाले भी वह पहले KKR के खिलाड़ी होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: जमकर थिरकी पंजाब किंग्स की यह तिकड़ी, युवराज सिंह को पसंद आए रबाडा के मूव्स " href="
https://ift.tt/7y25HUE" target="">IPL 2022: जमकर थिरकी पंजाब किंग्स की यह तिकड़ी, युवराज सिंह को पसंद आए रबाडा के मूव्स </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="लय नहीं पकड़ पा रहे पुजारा, काउंटी क्रिकेट में भी जारी है फ्लॉप प्रदर्शन " href="
https://ift.tt/WZK6qR2" target="">लय नहीं पकड़ पा रहे पुजारा, काउंटी क्रिकेट में भी जारी है फ्लॉप प्रदर्शन </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/CGdomDz
comment 0 Comments
more_vert