<p style="text-align: justify;">आईपीएल 15 की शुरुआत से ही पंजाब किंग्स की टीम बेहद शानदार फॉर्म में दिख रही है. टीम का प्रदर्शन मैच दर मैच बेहतर होता जा रहा है. इसी कड़ी में पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से करारी शिकस्त दी है. इस मैच में जीत के साथ ही पंजाब को पॉइंट टेबल में काफी ज्यादा फायदा हुआ है. टीम अब पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. इसके अलावा टीम के नेट रन रेट में भी सुधार हुआ है, जिसके बाद टीम के खिलाड़ी जश्न मानते हुए देखे गए हैं. टीम की इस ख़ुशी में कोच अनिल कुंबले और जॉन्टी रोड्स भी शामिल हुए. इस दौरान कोच और टीम के सभी प्लेयर मस्ती में 'शेर पंजाबी' सॉन्ग गा रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पंजाब ने सोशल मीडिया पर शेयर किया विडियो </strong></p> <p style="text-align: justify;">खिलाड़ियों का ये वीडियो पंजाब फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा-सिंगिंग किंग्स! इस वीडियो में राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, राज बावा, लियाम लिविंगस्टोन, कैगिसो रबाडा समेत बाकी प्लेयर गाना गा रहे हैं. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बीच में खड़े होकर हाथ में प्लेट लिए खाना खा रहे हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Singing Kings! 🎶<a href="
https://twitter.com/hashtag/PunjabKings?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PunjabKings</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/SaddaPunjab?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SaddaPunjab</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/IPL2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPL2022</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/%E0%A8%B8%E0%A8%BE%E0%A8%A1%E0%A8%BE%E0%A8%AA%E0%A9%B0%E0%A8%9C%E0%A8%BE%E0%A8%AC?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ਸਾਡਾਪੰਜਾਬ</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/CSKvPBKS?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#CSKvPBKS</a> <a href="
https://t.co/uNUPVR0bm1">
pic.twitter.com/uNUPVR0bm1</a></p> — Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) <a href="
https://twitter.com/PunjabKingsIPL/status/1510717230056542213?ref_src=twsrc%5Etfw">April 3, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पंजाब ने जीते दो मैच </strong></p> <p style="text-align: justify;">आईपीएल 15 की शुरुआत पंजाब के लिए काफी शानदार रही थी. उन्होंने मुंबई को पहले ही मैच में 5 विकेट से मात दी थी. हालांकि उन्हें KKR के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन मयंक की कप्तानी में टीम में शानदार वापसी की और CSK को 54 रन से करारी मात दी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>CSK के लिए खराब शुरुआत </strong></p> <p style="text-align: justify;">महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल की शुरुआत में ही कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. जिसके बाद उनकी जगह पर रवीन्द्र जडेजा को कप्तान बनाया गया था. उनके कप्तान बनाए जाने के बाद से CSK का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है जब आईपीएल की शुरुआत में ही CSK को लगातार तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/udQ3VgG 2022: लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जा सकते हैं प्लेऑफ के मुकाबले, जानिए कहां हो सकता है फाइनल</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: चेन्नई की हार के बाद कप्तानी पर उठे सवाल, रविंद्र जडेजा ने किया बड़ा खुलासा, जानकर चौंक जाएंगे" href="
https://ift.tt/Sh5N9Vc" target="">IPL 2022: चेन्नई की हार के बाद कप्तानी पर उठे सवाल, रविंद्र जडेजा ने किया बड़ा खुलासा, जानकर चौंक जाएंगे</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2hnFm3U
comment 0 Comments
more_vert