<p style="text-align: justify;"><strong>Mike Hussey On Moeen Ali:</strong> चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी टीम के ऑलराउंडर मोईन अली की बल्लेबाजी प्रतिभा से काफी प्रभावित हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इंग्लैंड के इस क्रिकेटर की क्षमता का अहसास तब हुआ जब वह पिछले साल चेन्नई की टीम में शामिल हुए. </p> <p style="text-align: justify;">माइक हसी ने स्टार स्पोर्ट्स पर मोईन अली की बल्लेबाजी के बारे में कहा, ईमानदारी से कहूं तो मोईन अली एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं. मैंने उन्हें तब पहली बार करीब से खेलते हुए देखा था जब वह पिछले सत्र में चेन्नई की टीम में शामिल हुए थे. </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा, मुझे नहीं पता था कि वह वास्तव में कितने अच्छे खिलाड़ी हैं. वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं, एक शानदार खिलाड़ी हैं. वह जितनी अच्छी टाइमिंग से शॉट जमाते हैं वह लाजवाब है. </p> <p style="text-align: justify;">चेन्नई के पहले दो मैचों में हारने के बावजूद मनोबल बनाये रखने के बारे में हसी ने कहा, यह सालों से चेन्नई का गुण है. लंबे समय तक टीम की कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग हर समय शांतचित रहते हैं. पहला मैच हमारे अनुकूल नहीं रहा, लेकिन टीम में कोई घबराहट नहीं है क्योंकि यह शुरुआती चरण है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आईपीएल 2021 में ऐसा रहा था मोईन अली का प्रदर्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">मोईन अली के लिए आईपीएल 2021 बेहद शानदार रहा था. इसी वजह से फ्रेंचाइजी ने उन्हें नीलामी से पहले ही रिटेन किया था. आईपीएल 2021 के 15 मैचों में मोईन अली ने बल्ले से 137.30 के स्ट्राइक रेट से 357 रन बनाए थे. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 6 विकेट चटकाए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/c5tHS8G vs PBKS: 40 की उम्र में चीते सी फुर्ती...धोनी ने किया चौंकाने वाला रन आउट, वीडियो हुआ वायरल</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong> <a title="IPL 2022: मुंबई के लिए अर्धशतक लगाने वाले इस खिलाड़ी के पास नहीं है घर, कहा- IPL सैलरी से पूरा होगा सपना" href="
https://ift.tt/5NaTmSg" target="">IPL 2022: मुंबई के लिए अर्धशतक लगाने वाले इस खिलाड़ी के पास नहीं है घर, कहा- IPL सैलरी से पूरा होगा सपना</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/p58tfCu
comment 0 Comments
more_vert