
<p style="text-align: justify;"><strong>Closing Ceremony IPL 2022:</strong> क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. कोरोना महामारी के आने के बाद से पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में किसी सेरेमनी का आयोजन होगा. जानकारी मिली है कि इस सीज़न क्लोजिंग सेरेमनी होगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया है. </p> <p style="text-align: justify;">बीसीसीआई ने निविदा प्रक्रिया के माध्यम से आईपीएल 2022 के समापन समारोह के आयोजन के लिए प्रतिष्ठित संस्थाओं से अनुरोध जारी की हैं. बीसीसीआई ने कहा, "निविदा प्रक्रिया को नियंत्रित करने वाले विस्तृत नियम और शर्तें, पात्रता आवश्यकताओं, बोलियों को प्रस्तुत करने की प्रक्रिया, अधिकारों और दायित्वों आदि सहित प्रस्ताव के लिए अनुरोध (आरएफपी) जारी की हैं, जो एक गैर-वापसी योग्य के 1,00,000 का शुल्क भुगतान की प्राप्ति पर उपलब्ध कराया जाएगा."</p> <p style="text-align: justify;">बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शनिवार को एक बयान में कहा, "आरएफपी दस्तावेजों की खरीद की प्रक्रिया इस दस्तावेज में सूचीबद्ध है. आरएफपी 25 अप्रैल, 2022 तक खरीद के लिए उपलब्ध होगी."</p> <p style="text-align: justify;">इच्छुक पार्टियों से अनुरोध है कि वे निविदा प्रक्रिया के अनुसार आरएफपी की खरीद के लिए किए गए भुगतान का विवरण बीसीसीआई के साइट पर ईमेल करें। यह स्पष्ट किया जाता है कि भुगतान की पुष्टि होने पर ही आरएफपी दस्तावेजों को साझा किया जाएगा. बता दें कि बीसीसीआई बिना कोई कारण बताए किसी भी स्तर पर बोली प्रक्रिया को रद्द या संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें : </strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/MXzqxbs 2022: दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ंत के पहले विराट कोहली ने बहाया मैदान में पसीना, सोशल मीडिया पर कही यह खास बात</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/HifKVDR vs LSG: लगातार हार के बाद मुंबई की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव, देखें किसे-किसे मिलेगी जगह</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/6E8rlfV
comment 0 Comments
more_vert