<p><strong>Heropanti 2 Review:</strong> टाइगर श्रॉफ ने फिल्म हीरोपंती से अपना करियर शुरू किया था और अब हीरोपंती 2 आई है. इस बीच टाइगर ने ने एक एक्शन स्टार के तौर पर अपनी जगह बना ली है लेकिन ये फिल्म देखकर लगता है कि टाइगर कब तक ऐसा करते रहेंगे और हम कब तक ऐसी फिल्में झेलते रहेंगे. टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंती 2 में तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आए हैं.</p> <p> <strong>कहानी-</strong> कहानी क्या है मुझे याद ही नहीं. बस यही कहानी है...थोड़ा थोड़ा याद है कि टाइगर बबलू नाम के हैकर हैं और नवाज विलेन. टाइगर को नवाज की बहन तारा सुतारिया से इश्क हो जाता है और बस फिर वही होता है जो हम सालों से देखते और झेलते आए हैं.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/Faz9PrY6xF8" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p> <strong>एक्टिंग-</strong> फिल्म में नवाजुद्दीन छाए हुए हैं. नवाज ने लैला नाम के विलेन का किरदार निभाया है. जो लड़कियों की तरह ज्वैलरी पहनता है.नेल पॉलिश लगाता है. नवाज का अंदाज गजब का है.वो जब जब स्क्रीन पर आते हैं छा जाते हैं और उसी वक्त आपको लगता है कि टिकट के पैसे वसूल हुए हैं. नवाज का अंदाज देखने लायक है.टाइगर की एक्टिंग के बारे में क्या ही कहें.टाइगर ने वही किया है जो वो करते हुए हैं.टाइगर की फॉलोइंग कमाल की है.अब वक्त है वो कुछ नया करें. कुछ प्रयोग करें.इमोशनल सीन में टाइगर कॉमेडियन लगते हैं. एक ही चीज में जमते हैं और वो है एक्शन और डांस लेकिन ये सब हम बहुत देख चुके. बार बार एक ही चीज के पैसे क्यों दें और ये सब टाइगर हमें इंस्टाग्राम पर भी दिखा देते हैं.</p> <p>तारा सुतारिया ने इतनी ओवरएक्टिंग की है कि आज तो ओवर एक्टिंग भी बुरा मान गई होगी. टाइगर की मुंह बोली मां के किरदार में अमृता सिंह ठीक ठाक हैं.नवाज हर जगह छाए हैं.टाइगर नवाज के सामने नहीं टिक पाते.फिल्म में वेब सीरीज फैमिली मैन 2 में चेल्लम सर का किरदार निभाने वाले उदयभानू महेश्वरन भी हैं वो भी विलेन हैं. फिल्म के बाकी विलेन भी दमदार हैं. वैसे तो विलेन मजबूत हो तो हीरो की हीरोपंती और खुलकर सामने आती हैं लेकिन यहां ऐसा नहीं हो पाया.यहां विलेन ही छाए रह गए खासतौर पर नवाज.</p> <p><strong>क्यों देखें-</strong> अगर नवाज के फैन हैं तो देख सकते हैं और अगर टाइगर के पक्के वाले फैन हैं और टाइगर का डांस और एक्शन बार बार देख सकते हैं तो देखिए.</p> <p><strong>स्टार –</strong> 5 में से 2 स्टार (आधा एक्स्ट्रा नवाज के लिए )</p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="
https://ift.tt/y56ODHz Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा की बातें सुन ब्लश करने लगीं संजना सांघी, कर डाली आइसक्रीम से तुलना</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/0xPC5qn Mithu Release Date: तापसी पन्नू की फिल्म इस दिन होगी रिलीज, मिथाली राज बन फील्ड पर लगाएंगी चौके-छक्के</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/94QlmLy
comment 0 Comments
more_vert