MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

भूल गए हैं EPF का यूएएन पासवर्ड तो न हो परेशान, कुछ ही मिनटों में इस तरह जनरेट करें नया पासवर्ड

business news

<p style="text-align: justify;">हर नौकरीपेशा व्यक्ति अपनी सैलरी का एक हिस्सा पीएफ अकाउंट में जमा करता है. इसके लिए सरकार ने एक कर्मचारी निधि संगठन की शुरुआत साल 2004 में की थी. गौरतलब है कि पीएफ (Provident Fund) अकाउंट में एक UAN नंबर दिया जाता है. इसके साथ ही इस नंबर के साथ एक पासवर्ड भी दिया जाता है. इसके UAN नंबर और पासवर्ड के जरिए आप अपने पीएफ अकाउंट को ऑपरेट कर सकते हैं. आप ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया, अकाउंट स्टेटस चेक आदि सभी तरह की जांच इस नंबर और पासवर्ड से कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि ईपीएफओ अपने सभी खाताधारकों को सभी तरह की जानकारी अपने UAN पोर्टल के जरिए ही देता है. अगर आप नौकरी बदलते हैं तो आपको बार-बार यूएन नंबर बदलने की जरूरत नहीं पड़ती है. ऐसे में UAN नंबर का पासवर्ड आप कभी भूल जाते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके बिना आपको पीएफ अकाउंट में लॉगिन करने में परेशानी होगी. ऐसे में आपको पीएफ अकाउंट के UAN नंबर का पासवर्ड जनरेट करने के तरीके के बारे में बताते हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह UAN नंबर का पासवर्ड कैसे करें रीसेट-</strong><br />-पासवर्ड Reset करने के लिए आप सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट &nbsp;unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर क्लिक करें.<br />-आपको UAN member e-SEWA का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें.<br />-यहां आपको एक बॉक्स दिखेगा जिसमें आपको UAN नंबर, Password और Captcha दर्ज करने को कहा जाएगा. इसके नीचे आपको Forgot Password ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें.<br />-यहां आपसे UAN नंबर मांगा जाएगा जिसे आप फिल करें.<br />-इसके बाद Captcha दर्ज करें.<br />-फिर Submit बटन दबाएं.<br />-इसके बाद आपको आपका UAN नंबर दिखेगा.<br />-फिर इस पेज पर आपको मोबाइल नंबर के शुरू और अंत के दो नंबर दिखेगा.<br />-इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इसे दिए गए ऑप्शन में फिल करें.<br />-इसके बाद उसे वेरीफाई करें.<br />-इसके बाद आपके पास पासवर्ड रिसेट करने का ऑप्शन आएगा.<br />-इसके बाद आप पासवर्ड रीसेट करें और नया पासवर्ड दर्ज करें.<br />-फिकर उसे कंफर्म करें.<br />-आखिर में Submit बटन दबाकर इस प्रोसेस को कंपलीट कर दें.<br />-आखिर में आपके मोबाइल या लैपटॉप पर Password Changed Successfully दिखेगा.<br />-इसके बाद आप UAN नंबर और पासवर्ड डालकर आसानी से पीएफ अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/sbi-student-credit-card-know-about-the-benefits-of-student-credit-card-and-its-details-2096604"><strong>बच्चों के पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन के साथ लें SBI का स्&zwj;टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/BVryXoU Fund में SIP के जरिए निवेश की बना रहे हैं प्लानिंग तो इस तरह ऑनलाइन करें इन्वेस्ट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/HK73w9T