
<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi Covid-19</strong>: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले बढ़ने लगे हैं. शहर में रविवार को संक्रमण के 517 नये मामले आए. वहीं पॉजिटिविटी रेट 4.21 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण से रविवार को किसी की मौत नहीं हुई है. फिलहाल राजधानी में 1518 केस एक्टिव हैं. वहीं केस बढ़ने के साथ होम क्वारंटाइनों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली में आठ दिनों में हम क्वारंटाइनों की संख्या हुई डबल</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि पिछले आठ दिनो में दिल्ली में होम क्वारंटाइन संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गई है.वहीं राहत की बात ये है कि अस्पताल में भर्ती संक्रमितों की संख्या फिलहाल कम है. यानी कोई खास इजाफा नहीं हुआ है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के मुताबिक फिलहाल 964 मरीज होम आइसोलेट हैं और 37 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा दिल्ली में फिलहाल 10 हजार 680 बेड्स खाली हैं. वहीं अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की साथ कुल 66 मरीज भर्ती हैं. कुल भर्ती मरीजों में से 29 मरीज कोरोना के संदिग्ध मरीज हैं और 9 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. वहीं 10 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रविवार शाम तक दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ 65 संक्रमित मरीज भर्ती थे</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं रविवार शाम तक दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ 65 कोरोना संक्रमित या संदिग्ध मरीज भर्ती थे. इनमें कलावती बाल चिकित्सालय में सबसे ज्यादा 13 संक्रमित भर्ती थे. वहीं राममनोहर लोहिया अस्पताल में 8 मरीज और लेडी हार्डिंग अस्पताल में 5 व लोकनायक अस्पताल में भी पांच कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डॉक्टरों का कहना है कि अब कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर संजय राय ने कहा है कि कोरोना के मामले कई सालों तक असर करेंगे और ये घटते बढ़ते रहेंगे. यह चिंता का विषय नहीं है लेकिन इन पर नजर हमेशा बनाए रखनी होगी. वहीं कुछ डॉक्टरों का कहना है कि अब हमें कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी. सभी सावधानी बरतने से कोरोना की तमाम लहरे बिना किसी परेशान के आती-जाती रहेंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/iXPkWex Diesel Price Today: 1 लीटर पेट्रोल-डीजल पर आज कितने रुपये बढ़े? जानिए- दिल्ली से एमपी तक तेल का ताजा भाव</strong></a></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/89x4ndF Metro: रविवार को ब्लू लाइन पर इन दो स्टेशनों के बीच नहीं चली मेट्रो, जानिए क्या थी वजह</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/zFnP6Kk
comment 0 Comments
more_vert