MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

CSK vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ एक खास रणनीति के साथ बैटिंग करेंगे शिवम दुबे, बताया धोनी से कैसे मिली मदद

sports news

<p style="text-align: justify;">चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2022 का 17वां मुकाबला खेला जा रहा है. इसमें हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. चेन्नई के लिए रॉबिन उथप्पा औरर ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग कर रहे हैं. मैच से ठीक पहले सीएसके के खिलाड़ी शिवम दुबे ने अपनी बैटिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी. इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उनकी कैसे मदद करते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">सीएसके और एसआरएच के मैच से पहले शिवम दुबे ने धोनी का जिक्र करते हुए कहा, ''धोनी भाई से ज्यादा बात नहीं हो पाती है, लेकिन बस यह है कि अगर मैं कुछ गलत करता हूं तो वे मुझे बताते रहते हैं.''&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने अपनी बैटिंग को लेकर कहा, ''मैंने बैटिंग में ज्यादा बदलाव नहीं किया है. बस बेसिक्स पर ध्यान देता हूं. इस टीम में आने के बाद मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया है. टीम में मूड अच्छा है. इस मैच के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हम तीन मैच हारे हैं, लेकिन यह हमारी टीम ऐसी है कि जो वापसी करना जानती है.'' &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">अगर शिवम के आईपीएल 2022 में अब तक के प्रदर्शन को देखें तो वह ठीक रहा है. शिवम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया था. उन्होंने 30 गेंदों में 57 रन बनाए थे. वे अब तक खेले 4 मैचों की 3 पारियों में 109 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 11 चौके औ 5 छक्के लगाए हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://ift.tt/hNRcngA vs GT: डेब्यू मैच के दौरान टॉयलेट चला गया गुजरात का खिलाड़ी, मैदान पर इंतजार करती रह गईं दोनों टीमें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/FYqt9mG vs SRH: सिर्फ एक मैच ही क्यों जीतना चाहते हैं रविंद्र जडेजा? जानिए चेन्नई के कप्तान ने क्या बताया कारण</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/cyLWu5e