<p style="text-align: justify;">चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा है. इसमें पंजाब ने चेन्नई को जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में चेन्नई की बेहद खराब शुरुआत रही. टीम के शुरुआती 5 विकेट बहुत जल्दी गिर गए. इस दौरान कप्तान रविंद्र जडेजा जीरो पर आउट हो गए. जडेजा न चाहते हुए भी एक खराब रिकॉर्ड अपने नाम कर बैठे. वे महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ी एक खास लिस्ट में शामिल हो गए. </p> <p style="text-align: justify;">दरअसल जडेजा जीरो पर आउट होने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के दूसरे कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले धोनी चार बार जीरो पर आउट हो चुके हैं. पूर्व कप्तान धोनी के बाद अब कप्तान जडेजा भी डक हो गए. अगर धोनी की बात करें तो आईपीएल 2010 में दो बार डक हुए थे. वे राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीरो पर आउट हुए थे. इसके बाद साल 2015 में मुंबई और साल 2021 में दिल्ली के खिलाफ जीरो पर आउट हुए थे. </p> <p style="text-align: justify;">अगर आईपीएल में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें पीयूष चावला टॉप पर हैं. चावला 13 बार जीरो पर आउट हुए हैं. जबकि हरभजन सिंह, मनदीप सिंह, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, रोहित शर्मा और पार्थिव पटेल भी 13-13 बार जीरो पर आउट हुए हैं. लेकिन पीयूष सबसे ज्यादा मैच खेलकर 13 बार जीरो पर आउट हुए हैं. इसलिए वे पहले स्थान पर हैं. </p> <p style="text-align: justify;">अगर सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले चेन्नई की खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें सुरेश रैना का नाम पहले नंबर पर आएगा. क्यों कि अगर दो सीजन्स को छोड़ दें तो रैना चेन्नई के पर्मानेंट खिलाड़ी रहे हैं. वे 8 बार जीरो पर आउट हुए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/sVjuaIG vs PBKS: ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड, इस मामले में भुवनेश्वर कुमार को छोड़ा पीछे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/lTtw8hd 2022: RCB की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, चोटिल लवनीत सिसोदिया की जगह इस खिलाड़ी को किया गया शामिल</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/p58tfCu
comment 0 Comments
more_vert