<p style="text-align: justify;">आईपीएल के 15वें सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा. यह मैच शाम 7:30 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई और पंजाब की टीमें अब तक इस सीजन में दो-दो मुकाबले खेल चुकी हैं. रविंद्र जडेजा की अगुवाई वाली चेन्नई को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि पंजाब की टीम ने टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की थी. लेकिन पिछले मैच में टीम कुछ खास नहीं कर पाई और मैच हार गई. ऐसे में दोनों ही टीमों की कोशिश इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में आगे बढ़ने पर होंगी. आपको बता रहे हैं कि दोनों टीमें इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में कितना बदलाव कर सकती हैं और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेन्नई की टीम में इस खिलाड़ी की हो सकती है छुट्टी</strong><br />आईपीएल इतिहास में पहली बार चेन्नई शुरुआती दो मैच हार गई है और अंक तालिका में सबसे नीचे है. ऐसे में चेन्नई की टीम प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है. तेज गेंदबाज एडम मिल्ने अगर फिट हुए, तो मुकेश चौधरी की जगह उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. मुकेश चौधरी का प्रदर्शन पिछले मैच में काफी खराब रहा था. बल्लेबाजी में कोई बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आती. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पंजाब की प्लेइंग इलेवन में हो सकती है इन खिलाड़ियों की वापसी </strong><br />पंजाब किंग्स के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने अपनी अनिवार्य क्वारनटीन अवधि पूरी कर ली है और रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस खेल के लिए उपलब्ध होंगे. बेयरस्टो लियाम लिविंगस्टोन की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जा सकते हैं. अपने छोटे से आईपीएल करियर में जॉनी बेयरस्टो ने 142.19 की शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 1038 रन बनाए हैं. इंग्लिश क्रिकेटर ने आईपीएल में 7 अर्द्धशतक और 1 शतक बनाया है. इसके अलावा राज बावा की जगह ऋषि धवन को मौका मिल सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="CSK vs PBKS: आईपीएल में आज चेन्नई और पंजाब के बीच होगी टक्कर, जानें किस टीम का पलड़ा भारी " href="
https://ift.tt/SXwi7JW" target="">CSK vs PBKS: आईपीएल में आज चेन्नई और पंजाब के बीच होगी टक्कर, जानें किस टीम का पलड़ा भारी </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: तिलक वर्मा के छक्के से फूटा कैमरामैन का सिर, बोल्ट को बुलानी पड़ी मेडिकल टीम" href="
https://ift.tt/jAa9vFy" target="">Watch: तिलक वर्मा के छक्के से फूटा कैमरामैन का सिर, बोल्ट को बुलानी पड़ी मेडिकल टीम</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/p58tfCu
comment 0 Comments
more_vert