Covid XE Variant in India: देश में कोरोना का नया वेरिएंट, जानें पहले मरीज़ की कैसी है हालत और क्या हैं लक्षण
<p style="text-align: justify;">देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बीच बुधवार को मुंबई में एक साथ दो नए वेरिएंट के केस की पुष्टी के बाद हड़कंप मच गया है. मुंबई में कोरोना के कप्पा और XE वेरिएंट के मरीज़ मिले हैं. वायरस की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए कुछ लोगों के सैंपल लिए गए थे. 376 कोरोना संक्रमितों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 230 सैंपल के नतीजे पॉजिटिव आए. इनमें से 228 ओमिक्रोन वेरिएंट के केस निकले. इसी में एक मामला कप्पा वेरिएंट और एक 'XE' वेरिएंट का निकला है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>XE वेरिएंट से कौन है पॉजिटिव और कैसे हैं लक्षण?</strong></p> <p style="text-align: justify;">XE वैरिएंट से एक महिला संक्रमित पाई गई हैं. 50 साल की महिला दक्षिण अफ्रीका की नागरिक हैं. उन्होंने कोरोना के दोनों टीके लगवाए हुए हैं. अच्छी खबर ये है कि फिलहाल मरीज में कोई लक्षण नहीं देखें गए हैं. बताया गया है कि महिला 10 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से भारत आईं थीं. </p> <p style="text-align: justify;">भारत आने के बाद मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. गौरतलब है कि 2 मार्च को एक नियमित परीक्षण में एक कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. पॉजिटिव पाए जाने के बाद मरीज को होटल में आइसोलेशन में रखा गया था. अगले दिन, 3 मार्च को मरीज की फिर से कोविड टेस्ट की गई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई.</p> <p style="text-align: justify;">बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि एक्सई म्यूटेंट <a title="ओमिक्रोन" href="https://ift.tt/1IcMRSJ" data-type="interlinkingkeywords">ओमिक्रोन</a> के सब वेरिएंट बीए.2 से 10 गुणा अधिक संक्रामक है. अब तक कोविड-19 के सभी स्वरूपों में बीए.2 को सबसे ज्यादा संक्रामक माना जाता रहा है. ओमीक्रोन के स्वरूप, बीए.1 और बीए.2 में बदलाव से यह एक्सई स्वरूप बना है. प्रारंभिक अध्ययन के मुताबिक बीए.2 के मुकाबले एक्सई की वृद्धि दर 9.8 प्रतिशत है. जांच के दौरान इसकी पहचान भी मुश्किल होती है इसलिए इसे ‘स्टील्थ वेरियंट’ कहा जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि बदलाव के बाद बना यह स्वरूप पूर्व के स्वरूपों की तुलना में ज्यादा संक्रामक हो सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई में आज कितने मामले आए?</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि मुंबई में हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी देखी गई है. आज मुंबई में कोरोना के 51 नए मामले दर्ज हुए हैं. मुंबई में 5 अप्रैल को कोरोना वायरस के 56 मामले आए थे, जबकि 4 अप्रैल को केवल 18 मामले आए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने की पीएम मोदी से मुलाकात, जानें संसद में दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात" href="https://ift.tt/7YCtia6" target="_blank" rel="noopener">एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने की पीएम मोदी से मुलाकात, जानें संसद में दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="'सार्वजनिक जीवन हमेशा के लिए छोड़ने की सोच रहा हूं', अहमद पटेल के बेटे ने फिर दिया कांग्रेस छोड़ने का संकेत" href="https://ift.tt/fxQ7HdZ" target="_blank" rel="noopener">'सार्वजनिक जीवन हमेशा के लिए छोड़ने की सोच रहा हूं', अहमद पटेल के बेटे ने फिर दिया कांग्रेस छोड़ने का संकेत</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/HK73w9T
comment 0 Comments
more_vert