<p style="text-align: justify;"><strong>COVID-19 Review Meeting:</strong> देश में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 संबंधी स्थिति पर कल (बुधवार) दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद करेंगे. ज्ञात हो कि मंगलवार को एक दिन में देश में कोविड-19 के 2,483 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,62,569 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,636 रह गई है.</p> <p style="text-align: justify;">कोविड की बढ़ती स्थिति को देखकर प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="
https://ift.tt/U7832Q5" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> 27 अप्रैल को देश के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में पीएम मोदी के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और उनके मंत्रालय से संबंधित अधिकारियों के भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जनता को एक और बूस्टर डोज की कर सकते हैं पेशकश</strong><br />वहीं इसके अलावा इस कोविड समीक्षा बैठक में पीएम मोदी देश की जनता को एक और बूस्टर डोज को मुफ़्त करने के लिए राज्यों से आग्रह भी कर सकते हैं. आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी कोविड को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हों. पीएम मोदी ने पहले भी देश में कोविड की जमीनी हालात को समझने के लिए मुख्यमंत्रियों और जिलाधिकारियों के साथ कई बार बैठकें कर चुके हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से 1399 मौतें</strong><br />केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 1399 मामले दर्ज किए गए. इनमें असम में संक्रमण से मौत के मामलों के पुन:मिलान के बाद 1,347 मामले और केरल में मौत के 47 मामलों के अलावा पंजाब में संक्रमण से मौत के चार और दिल्ली में एक मामला सामने आया. नए मामलों के बाद देश में संक्रमण से कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,23,622 हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="COVID Review Meeting: कोरोना ने बढ़ाई टेंशन! बढ़ रहे मामलों पर पीएम मोदी 27 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे मीटिंग" href="
https://ift.tt/an3jbUS" target="">COVID Review Meeting: कोरोना ने बढ़ाई टेंशन! बढ़ रहे मामलों पर पीएम मोदी 27 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे मीटिंग</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Modi Govt 8 Year: मोदी सरकार को 8 साल पूरा होने पर बड़े जश्न की तैयारी, जानें क्या है प्लान" href="
https://ift.tt/WoksecN" target="">Modi Govt 8 Year: मोदी सरकार को 8 साल पूरा होने पर बड़े जश्न की तैयारी, जानें क्या है प्लान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/rYC8UD4
comment 0 Comments
more_vert