
<p style="text-align: justify;"><strong>Campus Activewear IPO News:</strong> कैंपस एक्टिववियर का आईपीओ आज निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. ये इश्यू कुल 1400 करोड़ रुपये का है और इसके तहत शेयरों का प्राइस बैंड 278-292 रुपये तय किया गया है. इश्यू आज से खुला है और निवेशक इसमें 28 अप्रैल 2022 तक सब्सक्राइब कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कब होगी लिस्टिंग</strong><br />कैम्पस एक्टिववेयर के शेयरों की 9 मई को शेयर बाजार में लिस्टिंग हो सकती है. इसके शेयरों का अलॉटमेंट 4 मई तक हो जाने की संभावना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैंपस एक्टिववियर आईपीओ (Campus Activewear IPO)</strong><br />कब होगा ओपन - 26 अप्रैल 2022<br />कब बंद होगा सब्सक्रिप्शन - 28 अप्रैल 2022<br />प्राइस बैंड - 278-292 रुपये <br />मिनिमम निवेश - 14178 रुपये<br />लॉट साइज - 51<br />इश्यू साइज - 1400 करोड़</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितना होगा OFS?</strong><br />कैंपस आईपीओ के तहत 5.1 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएगी. उसके मौजूदा प्रवर्तक हरिकृष्ण अग्रवाल और निखिल अग्रवाल के अलावा टीपीजी ग्रोथ-3 एसएफ प्राइवेट लिमिटेड एवं क्यूआरजी एंटरप्राइजेज जैसे निवेशक भी अपने पास रखे शेयरों की बिक्री करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>GMP में ऊपर है प्राइस</strong><br />आईपीओ खुलने से पहले इसका ग्रे मार्केट साइज 60 रुपये के करीब नजर आ रहा है. वहीं, आईपीओ का प्राइस बैंड 292 रुपये है. ग्रे मार्केट में पिछले 3 दिन के दौरान करीब 18 से 20 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/eoxB18R Musk Buy Twitter: CEO Parag Agrawal को पद से हटाने पर एलन मस्क को देनी होगी बड़ी कीमत, चुकाने होंगे इतने रुपए</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/bYHZUwL Card: घर बैठे असली और नकली आधार कार्ड की करनी है पहचान, UIDAI ने बताया तरीका</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/rYC8UD4
comment 0 Comments
more_vert