
<p style="text-align: justify;">कंगना रनौत का शो लॉक अप इनदिनों लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. शो में जब से प्रिंस नरूला की एंट्री हुई है ये चर्चा में छाया हुआ है. प्रिंस के साथ ही शो में नोरा फतेही का नाम भी छाया हुआ है. अजमा फल्लाह के बाद अब पायल रोहतगी ने नोरा फतेही का नाम शो में घसीटा है. इससे पहले अजमा ने लड़ाई के बीच नोरा का नाम लेकर प्रिंस को टारगेट किया था.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, शो के दौरान पायल और सायशा आपस में भिड़ जाती हैं. लड़ाई में पायल सायशा को उनके बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह संग बॉन्डिंग बनाने को लेकर खूब सुनाती हैं. इस बीच प्रिंस नरूला दोनों की लड़ाई में कूदते हुए संग्राम का नाम लेकर मजे लेने लगते हैं. जिसे सुन पायल प्रिंस से कहती हैं कि तू तू क्यों इतना फटक रहा है. जिस पर प्रिंस जवाब देते हुए कहते हैं कि मैं संग्राम सिंह की सेटिंग से आया हूं.</p> <p style="text-align: justify;">इस बीच लड़ाई देख रहीं अजमा पायल से कहती हैं कि प्रिंस ने लड़ाई में संग्राम को नाम घसीटा है, जिसे सुन पायल और गुस्से में आ जाती हैं और प्रिंस को कहती हैं कि - तू किसके सपोर्ट में आया है, नोरा फतेही के सपोर्ट में आया है, अब बोल... नोरा का नाम सुन कर प्रिंस भी भड़क जाते हैं और पायल से कहते हैं कि - तेरे एक्स तो मैं गिन भी नहीं सकता हूं... प्रिंस की बाते सुन पायल और भड़क जाती हैं और उन्हें करारा जवाब देते हुए कहती हैं कि - हां हैं मेरे इतने एक्स, लेकिन तुझे क्यों जलन हो रही है, इसके बावजूद 2 साल का रिलेशनशिप है. </p> <p style="text-align: justify;"><a title="स्क्रीन पर दिखेगा नीतू चंद्रा का एक्शन, बिहार की पहली हिरोइन जिसे हॉलीवुड फिल्म में मिला लीड रोल, पढ़ें क्या कहा" href="
https://ift.tt/nvC6DOA" target="">स्क्रीन पर दिखेगा नीतू चंद्रा का एक्शन, बिहार की पहली हिरोइन जिसे हॉलीवुड फिल्म में मिला लीड रोल, पढ़ें क्या कहा</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="लाडला के लिए पहले श्रीदेवी को नहीं दिव्या भारती को किया गया था कास्ट, एक्ट्रेस की डेथ के बाद सेट पर इस वजह से करना पड़ था गायत्री मंत्र का जाप" href="
https://ift.tt/e1mFIWy" target="">लाडला के लिए पहले श्रीदेवी को नहीं दिव्या भारती को किया गया था कास्ट, एक्ट्रेस की डेथ के बाद सेट पर इस वजह से करना पड़ था गायत्री मंत्र का जाप</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/TLeHdWN
comment 0 Comments
more_vert