MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

शंघाई में लॉकडाउन पालन कराने के लिए अजब-गजब अपील, 'न करें किस, न गाएं गाना, खतरा है बड़ा इसलिए समझदारी दिखाना'

covid 19 news

<p style="text-align: justify;">चीन में कोरोना एक बार फिर कहर बरपा रहा है. सबसे ज्यादा समस्या शंघाई में है. यहां बड़ी संख्या में संक्रमितों के मिलने से सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा है. ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है. लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. लोग किसी भी तरह की लापरवाही न करें, इसके लिए उन्हें जागरूक और अलर्ट करने के लिए कई अलग-अलग तरीके भी अपनाए जा रहे हैं. घरों में कैद लोग इन घोषणाओं और अपील को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्वतंत्रता की इच्छा करें कंट्रोल</strong></p> <p style="text-align: justify;">शंघाई के करीब 26 मिलियन लोग अभी घरों में कैद हैं. इनमें से कुछ सरकार द्वारा कोरोना लॉकडाउन का पालन करने के लिए की जा रही घोषणाओं से जुड़ा वीडियो शेयर कर रहे हैं जो काफी मजेदार हैं. कुछ लोगों ने ट्वीट करके बताया कि किस तरह सरकार की तरफ से बार-बार घोषणा की जा रही है कि अपनी स्वतंत्रता की इच्छा को नियंत्रित करें, अपने घर की खिड़की न खोलें और अभी गाना गाने से बचें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कपल्स से भी खास अपील</strong></p> <p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर शेयर एक और वीडियो में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा की जा रही घोषणा को दिखाया गया है. इस वीडियो में स्वास्थ्यकर्मी लोगों से कहता है कि "आज रात से कपल्स को अलग सोना चाहिए, किस नहीं करना चाहिए, उन्हें एक दूसरे को गले लगाने से भी बचना चाहिए. इसके अलावा दोनों को अलग से खाना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>खाने-पीने के सामान को लेकर असंतोष</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, एक हफ्ते पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक रोबोट शंघाई की सड़कों पर लोगों को कोरोना गाइडलाइंस और लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहा था. वहीं कोविड प्रतिबंधों की वजह से भोजन और अन्य जरूरी सामान के वितरण को लेकर लोगों में काफी असंतोष है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Russia Ukraine War: कौन हैं और क्या करती हैं पुतिन की बेटियां? अमेरिका ने लगाए हैं प्रतिबंध" href="https://ift.tt/lDodEBY" target="">Russia Ukraine War: कौन हैं और क्या करती हैं पुतिन की बेटियां? अमेरिका ने लगाए हैं प्रतिबंध</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Pakistan: इमरान खान के राज में पत्नी बुशरा बीबी की सहेली हुई मालामाल! चार गुणा तक बढ़ गई संपत्ति" href="https://ift.tt/EMXYkZS" target=""><strong>Pakistan: <a title="इमरान खान" href="https://ift.tt/p8xmFtH" data-type="interlinkingkeywords">इमरान खान</a> के राज में पत्नी बुशरा बीबी की सहेली हुई मालामाल! चार गुणा तक बढ़ गई संपत्ति</strong></a></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE : https://ift.tt/2TN4z8j