MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

संगीत पर आलिया ने बनाया अपने बाबुल को रुलाने का प्लान, बेटी को इस गाने पर डांस करता देख नहीं रुकेंगे पिता महेश भट्ट के आंसू !

bollywood news

<div dir="auto" style="text-align: justify;">आलिया भट्ट बचपन से ही पिता महेश भट्ट की लाडली रही हैं. ऐसे में अब जब आलिया अपने बाबुल का आंगन छोड़ अपने पिया के घर जाने के लिए तैयार बैठी हैं तो यह वक्त महेश भट्ट के लिए काफी इमोशनल समय है. ऐसे में अपने पिता को और ज्यादा इमोशनल फील कराने के लिए आलिया भट्ट ने अपनी संगीत सेरेमनी में पिता को रुलाने का प्लान बना लिया है. जी हां उड़ती हुई खबरों के मुताबिक आलिया भट्ट अपनी संगीत सेरेमनी में अपनी ही फिल्म राज़ी का गाना दिलबरो पर परफॉर्म करती नजर आएंगी. अपनी बेटी को इस गाने पर परफॉर्म करता देख यकीनन महेश भट्ट अपनी आंखों से आंसू बहने से रोक नहीं पाएंगे.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का बज थमने का नाम नहीं ले रहा. शादी से जुड़ी छोटी-छोटी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ&nbsp; 13 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच शादी के बंधन में बंध सकती हैं. बताया जा रहा है कि रणबीर आलिया की शादी में बेहद कम फिल्मी सितारे देखने को मिलेंगे. जिसमें से करण जौहर, शाहरुख खान, संजय लीला भंसाली ,अयान मुखर्जी और आमिर खान जैसे सितारों का नाम शामिल है.&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/90V4Lbq" /></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">दर्शक रणबीर-आलिया की शादी के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर केवल इसी जोड़ी के ही चर्चे हैं. आलिया की शादी की डेकोरेशन से लेकर वेडिंग वेन्यू, वेडिंग आउटफिट्स, वेडिंग गेस्ट लिस्ट पर फैंस नजरें गड़ाए बैठे हैं. लेकिन कपूर खानदान ने भी अच्छी खासी तैयारी कर रखी है. उन्होंने शादी के लिए काफी टाइट सिक्योरिटी का इंतजाम किया है. ताकि इन दोनों की शादी की एक भी तस्वीर दर्शकों के बीच वायरल ना हो.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto"> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="शरद पवार के The Kashmir Files पर बयान से भड़के विवेक अग्निहोत्री, बोले- प्लेन में आपके पैर छुए थे और..." href="https://ift.tt/czl7UY3" target="">शरद पवार के The Kashmir Files पर बयान से भड़के विवेक अग्निहोत्री, बोले- प्लेन में आपके पैर छुए थे और...</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding: आलिया भट्ट के चाचा मुकेश भट्ट ने शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- शादी के बाद..." href="https://ift.tt/KWpjugz" target="">Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding: आलिया भट्ट के चाचा मुकेश भट्ट ने शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- शादी के बाद...</a></strong></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/F2vTzHL