<div dir="auto" style="text-align: justify;">अनुपमा बनकर हर घर में अपनी जगह बनाने वाली रूपाली गांगुली इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अनुपमा का किरदार निभाने के बाद उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. ऐसे में वह अपने दर्शकों को अपनी डेली लाइफ की अपडेट देते हुए उन्हें खूब एंटरटेन करती हैं. रूपाली गांगुली ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. ऐसे में शादी के वक्त उन्होंने इस इंडस्ट्री से 7 साल का ब्रेक लिया और जब टीवी पर्दे पर वापसी मारी तो अनुपमा बनकर हर दिल पर छा गईं. जिस तरह अनुपमा का परिवार उनके लिए सब कुछ है वैसे ही रूपाली गांगुली भी अपने प्यार और अपने परिवार के बेहद करीब हैं. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में रूपाली गांगुली ने अपने पति अश्विनी के वर्मा को अपना हीरो बताया है, क्यों पढ़िए...</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">यह बात तो सभी जानते हैं कि रूपाली गांगुली फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती है उनके पिता मशहूर निर्माता अनिल गांगुली हैं. रूपाली गांगुली के पिता ने अनिल गांगुली ने कई सुपरहिट फिल्में रिलीज की हैं. लेकिन एक वक्त उनके परिवार में ऐसा भी आया था जब उनके पिता को मजबूरी में अपना घर बेचना पड़ा था. </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/qyLwzjQ" /></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">रूपाली गांगुली ने अपने इंटरव्यू में बात करते हुए बताया था कि - मेरा घर एक मिडिलक्लास जैसा घर था. क्योंकि मेरे पिता उस समय पैसे कमाने के बजाय फिल्में बनाने में काफी मशक्कत किया करते थे. आपने सुना होगा कि निर्माता फिल्में बनाने के लिए कभी अपना घर भेज दिया करते थे, ऐसा हमारे साथ भी हुआ था. मेरे पिता बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के साथ एक्शन बना रहे थे, जिसको पूरा होने में 3 से 4 साल लगाए और इस बीच हमारे परिवार ने काफी बुरा वक्त देखा है. लेकिन हमारे पिता ने हमे कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होने दी.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">तो वहीं अपने पति अश्विनी के वर्मा के बारे में बात करते हुए रूपाली गांगुली ने अपने पिता का कंपैरिजन अपने पति से किया है. उन्होंने अपने पिता और पति दोनों को ही अपनी जिंदगी का हीरो बताया है. रूपाली गांगुली ने बताया है कि कैसे उनके पति अश्विनी के वर्मा ने उन्हें उनके पिता की तरह सपोर्ट किया है. उनके हर सपने को पूरा करने में उनकी मदद की है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto"> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <a title="क्या शादी के कुछ दिन बाद ही शाहिद कपूर को छोड़ना चाहती थीं मीरा राजपूत? ये थी वजह" href="
https://ift.tt/EovNKQO" target="">क्या शादी के कुछ दिन बाद ही शाहिद कपूर को छोड़ना चाहती थीं मीरा राजपूत? ये थी वजह</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="सालों बाद पेरेंट्स बने गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी, सामने आई नन्ही परी की पहली झलक" href="
https://ift.tt/I7hmREK" target="">सालों बाद पेरेंट्स बने गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी, सामने आई नन्ही परी की पहली झलक</a></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/HK73w9T
comment 0 Comments
more_vert