
<p style="text-align: justify;">साउथ के सुपरस्टार यश की केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म रिलीज का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. और फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर बेकरारी कितनी है ये हर कोई जानता है. फिल्म एडवांस बुकिंग में ही करोड़ों कमा चुकी है और आने वाले दिनों में इसकी कमाई का अनुमान खूब लगाया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">जहां फैंस को फिल्म रिलीज का इंतजार है तो वहीं इस फिल्म से जुड़े किस्से सुनने और पढ़ने में भी दर्शकों को काफी दिलचस्पी है. वहीं इससे जुड़ा एक किस्सा है जो जुड़ा है फिल्म के दो अहम किरदारों रॉकी और गरुड़ा से. केजीएफ चैप्टर 1 में जहां नायक था रॉकी तो वहीं खलनायक था गरुड़ा. और दोनों जबरदस्त थे. लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म में गरुड़ा बने रामचंद्र राजू कभी अभिनेता यश के बॉडीगार्ड थे! </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यश का बॉडीगार्ड ऐसे बना गरुड़ा</strong><br />यश के बॉडीगार्ड रामचंद्र राजू को भला इतना बड़ा रोल कैसे ऑफर हुआ. ये सवाल आपके मन में भी उठ रहा होगा. दरअसल, हुआ ये कि फिल्म के निर्देशक यश को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाने के लिए पहुंचे थे उसी वक्त उनकी मुलाकात रामचंद्र राजू से हुई और वो उनके लुक से काफी इम्प्रेस हुए. उन्हें यश का बॉडीगार्ड इतना पसंद आया कि उन्होंने गरुड़ा जैसा अहम किरदार उन्हें ही ऑफर कर दिया.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/JKa05nyUmuQ" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>केजीएफ चैप्टर 2 में भी दिखेंगे रामचंद्र राजू</strong><br />केजीएफ चैप्टर 1 के अंत में गरुड़ा को रॉकी मौत के घाट उतार देता है लेकिन फ्लैशबैक के तौर पर गरुड़ा की कहानी को केजीएफ चैप्टर 2 में भी दिखाया जाएगा. वहीं गरुड़ा के बाद इस बार रॉकी का सामना अधीरा से होगा जो गरुड़ा से भी ज्यादा खूंखार और खौफनाक है. और ये रोल कोई और नहीं बल्कि संजय दत्त निभा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढेंः <a title="बस ड्राइवर के बेटे हैं यश, KGF से बदली किस्मत, अब एक फिल्म के चार्ज करते हैं 15-20 करोड़ रुपए!" href="
https://ift.tt/Yk5eAzm" target="">बस ड्राइवर के बेटे हैं यश, KGF से बदली किस्मत, अब एक फिल्म के चार्ज करते हैं 15-20 करोड़ रुपए!</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BZlmO0R
comment 0 Comments
more_vert