जहांगीरपुरी में बुलडोजर एक्शन पर जानें क्या है केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का पहला रिएक्शन
<p style="text-align: justify;"><strong>Jahangirpuri Demolition:</strong> जहांगीरपुरी में शनिवार को हुई हिंसा के बाद बुधवार को बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के एमसीडी के कदम के बाद भारतीय जनता पार्टी विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है. हालांकि, बीजेपी ने बुलडोजर कार्रवाई को सही करार दिया है. भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बुलडोजर से अवैध निर्माण हटाए जाने की कार्रवाई को अलग रंग देना गलत है. उन्होंने कहा कि कानून के तहत ही बुलडोजर कार्रवाई की गई है.</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण पर चलाए जा रहे बुलडोजर पर रोक लगा दी. कोर्ट ने निर्देश दिया कि वह नयी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के मेयर और दिल्ली के पुलिस आयुक्त को हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी में विध्वंस रोकने के उसके आदेश से तत्काल अवगत कराएं.</p> <p style="text-align: justify;">मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने बुधवार सुबह जहांगीरपुरी में प्रशासन का अतिक्रमण विरोधी अभियान रोकने का आदेश दिया था. पीठ ने दंगे के आरोपियों के खिलाफ कथित तौर पर लक्षित नगर निकायों की कार्रवाई को चुनौती देने वाली याचिका भी सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली थी.</p> <p style="text-align: justify;">बाद में पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे की इस दलील को संज्ञान में लिया कि शीर्ष अदालत के आदेश के बावजूद इलाके में विध्वंस जारी था, क्योंकि अधिकारी कह रहे हैं कि उन्हें इसकी सूचना नहीं दी गई है. दवे ने शीर्ष अदालत से तत्काल आ‍वश्यक कार्रवाई करने की अपील करते हुए कहा, “अन्यथा बहुत देर हो जाएगी.”इस पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा, “ठीक है। सर्वोच्च अदालत के महासचिव या रजिस्ट्रार जनरल के माध्यम से तत्काल इसकी सूचना दें.”</p> <p style="text-align: justify;">इधर, बुलडोजर की कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर करारा हमला बोला. कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा कि बुलडोजर से सिर्फ मकान ध्वस्त नहीं हो रहे, आपका-हमारा संविधान ध्वस्त हो रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी में एमसीडी बुलडोजर की एंट्री से लेकर सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बाद भी बनी रही गहमागहमी, जानिए कब क्या हुआ" href="https://ift.tt/JBjQh7N" target="">Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी में एमसीडी बुलडोजर की एंट्री से लेकर सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बाद भी बनी रही गहमागहमी, जानिए कब क्या हुआ</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/TLeHdWN
comment 0 Comments
more_vert