MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

बॉयफ्रेंड ऋत्विक धनजानी से अलग होकर कैसे गुजरे आशा नेगी के दिन, बोलीं 'राह चलते ताने मिलते..

bollywood news

<p style="text-align: justify;">बात चाहे टीवी सेलेब्स की हो, या बॉलीवुड सेलेब्स की, फैंस अपने फेवरेट स्टार की पर्नसल लाइफ के बारे में जानने के लिए हमेशा बेकरार रहते हैं, खासकर उनके रिलेशनशिप को लेकर. अब ऐसा ही कुछ किसी जमाने में मोस्ट लविंग कपल रहे आशा नेगी और ऋत्विक धनजानी के साथ भी देखने मिला है. अपने ब्रेकअप की खबरों पर यूं तो एक्ट्रेस पहले भी खुलकर बात कर चुकी हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपना दर्द बयां किया है.</p> <p style="text-align: justify;">इस बात में कोई दो राय नहीं कि, ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी की जोड़ी को फैंस के बीच काफी पसंद किया जाता था, लेकिन के ब्रेकअप की खबरों ने न सिर्फ लोगों का दिल तोड़ा है बल्कि खुद एक्ट्रेस के लिए भी काफी परेशान करने वाला वक्त साबित हुआ. आशा नेगी ने बताया कैसे लोग उन्हें दोषी मानते हैं और कहते हैं कि 'अब फिल्मों में काम करने लगी है तो उसे कहां डेट करेगी'. ऐक्ट्रेस ने कहा, 'बहुत से लोग थे, जो कह रहे थे कि इसे फिल्म मिल गई है, इसलिए इसने ब्रेकअप किया है. अब तो फिल्म ऐक्टर बन गई है, अब उसे क्यों डेट करेगी'. लोग ऐसे ही बिना कुछ सोचे जज करते हैं. वह खुद ऐसी बातें सोच लेते हैं, जोकि बहुत बुरा है. जो भी हुआ, वह मेरे और उसके बीच था. हमारे बीच प्यार और सम्मान है और मुझे नहीं लगता कि किसी को फर्क पड़ना चाहिए'.</p> <p style="text-align: justify;">बताते चलें कि आशा और ऋत्विक सीरियल पवित्र रिश्ता के सेट पर मिले थे. दोनों 2013 से रिलेशनशिप में थे. लंबे समय तक साथ रहने के बाद दोनों ने साल 2020 में अपनी राहें जुदा कर लीं. बात आशा नेगी के वर्क फ्रंट की करें तो, उन्होंने टीवी के अलावा वेब सीरीज में भी काम किया है. बारिश शो से उन्होंने वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखा था. अब आने वाले 8 अप्रैल को वह अभय 3 में नजर आने वाली हैं. इसमें उनके साथ कुणाल खेमू लीड रोल में होंगे.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/ranbir-kapoor-alia-bhatt-wedding-actress-will-wear-sabyasachi-mukherjee-bridal-outfit-2097160">रणबीर कपूर की दुल्हन बनने जा रही हैं आलिया भट्ट, पहनेंगी इस मशहूर डिजाइनर का आउटफिट !</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/muPCjIo Review: फिफ्टी-फिफ्टी है यहां रिजल्ट, दिखती है अभिषेक की मेहनत लेकिन चमकती हैं निमरत कौर</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2TN4z8j