पीएम मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट, इस संगठन ने दी है धमकी
<p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/qU7Whta" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> रविवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले हैं. इससे पहले सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है. लेकिन कश्मीर के अलावा हिमाचल प्रदेश में भी पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर अलर्ट जारी हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिख फॉर जस्टिस की धमकियां</strong><br />दरअसल हिमाचल प्रदेश पुलिस को सिख फ़ॉर जस्टिस की तरफ से कुछ धमकियां मिली थीं, जिसके बाद पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि हिमाचल के चम्बा जिला की सीमाएं जम्मू कश्मीर के साथ लगती हैं. जिसे देखते हुए हिमाचल को भी अलर्ट पर रखा गया है. सिख फ़ॉर जस्टिस की धमकियों को लेकर हिमाचल पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी में है. झंडे विवाद के बाद सिख फ़ॉर जस्टिस ने 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराने की चेतावनी दी है. </p> <p style="text-align: justify;">हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि, पीएम मोदी के दौरे को लेकर हिमाचल में भी अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस को हर स्थिति से निपटने के आदेश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सिख फ़ॉर जस्टिस की धमकियों के खिलाफ पुलिस को लीगल ओपिनियन मिल गया है. पुलिस सिख फ़ॉर जस्टिस के खिलाफ जल्द एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाएगी. सिख फ़ॉर जस्टिस व पन्नू के नाम से लगातार हिमाचल को धमकियां मिलती रही हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुरक्षाबलों पर हुआ था आतंकी हमला</strong><br />बता दें कि जम्मू के सुंजवां सैन्य शिविर के पास शुक्रवार को आतंकियों की फायरिंग के बाद मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद से लैस दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया था. इस मुठभेड़ में CISF के एक अधिकारी भी शहीद हो गए और दो पुलिसकर्मियों सहित नौ अन्य घायल हो गए. इसके बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया. इस हमले को लेकर DGP दिलबाग सिंह ने कहा था कि, दोनों आतंकी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती दस्ते का हिस्सा थे और उनकी घुसपैठ प्रधानमंत्री मोदी की रविवार को पंचायती राज दिवस पर जम्मू-कश्मीर के दौरे को बाधित करने की एक ‘‘बड़ी साजिश’’ हो सकती है.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें - </p> <p><a href="https://ift.tt/aFjWtou News: मसूरी में अतिक्रमण पर डीएम का बड़ा फैसला, सभी अवैध निर्माण को चिन्हित करने के दिये निर्देश</strong></a></p> <p><a href="https://ift.tt/zZGF6tm Diesel Price Today: दिल्ली से एमपी तक आज पेट्रोल- डीजल की कीमत में हुई बढ़ोतरी या मिली राहत? चेक करें ताजा रेट लिस्ट</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/YZ5hVan
comment 0 Comments
more_vert