विवाद के बाद विरोधियों पर आदित्य ठाकरे का तीखा वार, बताया क्या होना चाहिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल
<p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र में शुक्रवार को हनुमान चालीसा को लेकर राजनीति तब गर्मा गई जब राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारणों के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. वहीं, एक निर्दलीय विधायक रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव से शनिवार को अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ कराने को कहा.</p> <p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) अध्यक्ष राज ठाकरे के मस्जिदों पर तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर बजाने का मुद्दा उठाए जाने के बाद इस बयानबाजी की शुरुआत हुई. राज ठाकरे ने तीन मई से पहले मस्जिदों के ऊपर से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की है और शिवसेना के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के बाहर और ऊंचे स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">हनुमान चालीसा के पाठ के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने सीधे जवाब देने से परहेज किया और कहा कि कीमतों में वृद्धि जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘‘आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारणों के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.’’</p> <p style="text-align: justify;">इस मुद्दे पर निर्दलीय विधायक राणा ने मुख्यमंत्री ठाकरे से शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर अपने निजी आवास ‘मातोश्री’ में हनुमान चालीसा का पाठ करने को कहा, जिसकी शिवसेना ने आलोचना की. विदर्भ क्षेत्र के बडनेरा से विधायक राणा राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से संबद्ध हैं. राणा ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो ‘‘हम मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे’’.</p> <p style="text-align: justify;">अपने गले में भगवा वस्त्र लपेटे राणा ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर कल मातोश्री में हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. यदि मुख्यमंत्री (शिवसेना संस्थापक) बालासाहेब ठाकरे के विचारों और दृष्टिकोण को भूल गए हैं, तो हनुमान चालीसा का पाठ उन्हें इसे याद रखने में मदद करेगा. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.’’</p> <p style="text-align: justify;">शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर ने मुख्यमंत्री को निशाना बनाने के लिए राणा पर पलटवार किया. मुंबई की पूर्व महापौर पेडनेकर ने कहा, ‘‘हम शिव सैनिक अब भी जीवित हैं. हम आपको मातोश्री आने की चुनौती देते हैं और फिर आप देखेंगे कि शिव सैनिक किस मिट्टी के बने हैं. प्रार्थना घर पर ही की जानी चाहिए.’’ राज ठाकरे शनिवार को पुणे में हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Gorakhnath Temple Attack: मूर्तजा ने पूछताछ के दौरान पुलिकर्मियों पर किया हमला, इस्पेक्टर रैंक के अफसर के चेहरे पर मारे नाखून" href="https://ift.tt/RNFv3gV" target="">Gorakhnath Temple Attack: मूर्तजा ने पूछताछ के दौरान पुलिकर्मियों पर किया हमला, इस्पेक्टर रैंक के अफसर के चेहरे पर मारे नाखून</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title="चीन की 'नापाक' साजिश का खुलासा! लद्दाख के पास भारत के पावर ग्रिड और इमरजेंसी रेस्पॉन्स सिस्टम को साइबर हैकर्स ने बनाया निशाना" href="https://ift.tt/U0uLTJv" target="">चीन की 'नापाक' साजिश का खुलासा! लद्दाख के पास भारत के पावर ग्रिड और इमरजेंसी रेस्पॉन्स सिस्टम को साइबर हैकर्स ने बनाया निशाना</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/5kdWfg0
comment 0 Comments
more_vert