
<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड के फेमस कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की शादी की रस्में आज से शुरू हो चुकी हैं. वेडिंग फंक्शन के लिए कपूर फैमिली साथ में धमाल मचाने के लिए तैयार है. आलिया और रणबीर की शादी में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल होने जा रहे हैं. आलिया -रणबीर की शादी से पहले फिल्ममेकर सुभाष घई को ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी याद आ गई है. सुभाष घई ने बताया है कि उन्होंने ऋषि कपूर की शादी में ढोलक बजाई थी. एक इंटरव्यू में सुभाष घई ने बताया है कि ऋषि कपूर के पिता राज कपूर उनकी शादी को लेकर बहुत खुश थे. उनकी शादी में बेस्ट खाना, ड्रिंक और म्यूजिक था.</p> <p style="text-align: justify;">टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में सुभाष घई ने बताया है कि चिंटू(ऋषि कपूर) और नीतू कपूर की शादी आरके स्टाइल में हुई थी. आरके स्टाइल की शादी ग्रैंड होती थी जिसमें सभी लोगों के लिए प्यार होता है. राज कपूर साहब इंडस्ट्री को अपनी फैमिली मानते थे. कपूर फैमिली फिल्म बिजनेस से ऊपर थी. पूरी कपूर फैमिली बहुत ही प्यारी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुभाष घई ने बजाई थी ढोलक</strong><br />सुभाष घई ने बताया कि ऋषि कपूर की शादी में हर चीज बेस्ट थी. हर किसी ने म्यूजिक और बाकी चीजों में पार्टिसिपेट किया था. जब मैंने ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में ढोलक बजाई थी तो राज साहब बहुत खुश हुए थे. उन्होंने कहा कि मैं ऋषि और नीतू के बहुत क्लोज था और अब आलिया-रणबीर के लिए बेहद खुश हूं. नीतू हमारी इंडस्ट्री की बेहतरीन महिलाओं में से एक हैं. उन्होंने अपने बच्चों की बहुत अच्छे से परवरिश की है. </p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें हाल ही में आलिया के अंकल रॉबिन भट्ट ने कंफर्म किया है कि रणबीर और आलिया 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों एक-दूसरे को साल 2017 से डेट कर रहे हैं. जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="
https://www.abplive.com/entertainment/salman-khan-looks-quite-happy-with-mystery-girl-in-throwback-photos-2101576">वायरल तस्वीर में कौन है ये मिस्ट्री गर्ल जिसको देख खिलखिलाकर हंस रहे हैं सलमान खान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/ajay-devgn-busy-in-promotion-of-runway-34-gives-interview-opens-up-on-being-jailed-twice-2101580"><strong>जब दो बार अजय देवगन को खानी पड़ी थी जेल की हवा, सिंघम ने कहा 'अब मेरी छवि अच्छी है..</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BZlmO0R
comment 0 Comments
more_vert