MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

संजय राउत का बड़ा आरोप, कहा- मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की साजिश कर रही है बीजेपी

india breaking news
<p style="text-align: justify;">शिवसेना नेता संजय राउत ने आज भाजपा पर मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. राउत ने कहा कि गृह मंत्रालय (MHA) को इस आशय का एक प्रेजेंटेशन दिया गया है. मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए राउत ने आरोप लगाया कि भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया और पार्टी के नेताओं, बिल्डरों, व्यापारियों का एक समूह इस साजिश का हिस्सा था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">संजय राउत ने कहा कि मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बारे में एक प्रस्तुति (इस समूह द्वारा) एमएचए को दी गई है. इस बार में बैठकें हुई हैं और इस उद्देश्य के लिए धन एकत्र किया जा रहा है. यह प्रक्रिया पिछले दो महीनों से चल रही है.&nbsp;राउत ने कहा कि मैं जो भी कह रहा हूं उसे साबित करने के लिए मेरे पास सबूत हैं. उन्होंने&nbsp;आगे कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी इस घटनाक्रम से अवगत हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुछ महीनों में अदालत जा सकते हैं सोमैया</strong></p> <p style="text-align: justify;">राउत ने दावा करते हुए कहा कहा कि अगले कुछ महीनों में श्री सोमैया के नेतृत्व वाले समूह के यह कहते हुए अदालत जाने की संभावना है कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मराठी लोगों का प्रतिशत बहुत कम हो गया है और इसलिए शहर को केंद्र सरकार के शासन के तहत एक केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि इस समय महाराष्ट्र में बीजेपी और सत्ताधारी शिवसेना के बीच घमासान जारी है. दोनों ही पार्टियां किसी न किसी मुद्दे पर एक दूसरे पर सियासी हमला करने का कोई भी मौका नहीं चूकती हैं. हाल ही में उद्धव नीत महाराष्ट्र सरकार ने &nbsp;57 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप में बीजेपी नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>संजय राउत पर ईडी ने की बड़ी कार्रवाई</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने पत्रा चाल भूमि घोटाला मामले में संजय राउत की करोड़ों की संपत्ति अटैच की है. ईडी ने पीएमएलए जांच में राउत से जुड़े अलीबाग के आठ प्लॉट और मुंबई के फ्लैट कुर्क किए. &nbsp;बताया जा रहा है ये घोटाला 1034 करोड़ रुपये का है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ukraine War: पूर्वी यूक्रेन के रेलवे स्टेशन पर रूस ने दागे रॉकेट, कम से कम 30 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल" href="https://ift.tt/1LZ8gaU" target="">Ukraine War: पूर्वी यूक्रेन के रेलवे स्टेशन पर रूस ने दागे रॉकेट, कम से कम 30 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/rOLUhyT पाकिस्तान ने बालाकोट स्ट्राइक रूट को फिर आंतकियों के लिए खोला, एबीपी न्यूज़ के हाथ लगा खुफिया दस्तावेज</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/lwfuYAi