
<div class="adn ads" data-message-id="#msg-f:1730529986212255112" data-legacy-message-id="180413da8d57d588"> <div class="gs"> <div class=""> <div id=":2xt" class="ii gt"> <div id=":2xu" class="a3s aiL "> <div dir="auto"> <div dir="auto" style="text-align: justify;">समर सिंह का हाल ही में रिलीज हुआ गाना जिला आजमगढ़ सोशल मीडिया पर कोहराम मचाता नजर आ रहा है. समर सिंह का देसी ठाठ और कोमल सिंह के लटके झटके फैंस को दीवाना बना रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा के नामी सिंगर्स में से एक समर सिंह अपने धमाकेदार गानों से भोजपुरी जगत में हलचल मचाए रखते हैं. उनका जैसे ही कोई भी वीडियो रिलीज होता है, वह देखते ही देखते इंटरनेट के गलियारों में वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो फिर उन्होंने अपने दर्शकों के लिए शेयर किया है. इस गाने का टाइटल है जिला आजमगढ़.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">देसी ठाठ दिखाते हुए समर सिंह गले में गमछा डाले जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. उनका भोजपुरी अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. इस वीडियो को देखते ही देखते लाखों व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही हजारों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इस वीडियो में समर सिंह के साथ कोमल सिंह भी दिखाई दे रही हैं. उनकी नखरीली अदाओं का जादू फैंस के दिलों पर राज कर रहा है. वह इस वीडियो में जमकर ठुमके लगाती दिख रही हैं, तो कभी बाल झटकती नजर आ रही हैं.</div> <iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/17eSc090reI" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">इस गाने में कोमल सिंह बंगाली लड़की के किरदार में दिखाई दे रही हैं. इनका आइटम सॉन्ग दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. दर्शकों को यह गाना बेहद पसंद आ रहा है. समर सिंह ने इस वीडियो के आने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है. जहां कोमल सिंह ने अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाया है तो वहीं शिल्पी राज ने अपनी आवाज से इस गाने में जान भरी है. </div> </div> <div class="yj6qo" style="text-align: justify;"> </div> <div class="yj6qo"> <p style="text-align: justify;"><a title="14 साल की रेखा को फिल्म के सेट पर इस एक्टर ने कर दिया था किस, एक्ट्रेस के निकल आए थे आंसू" href="
https://ift.tt/RQJCbks" target="_blank" rel="noopener">14 साल की रेखा को फिल्म के सेट पर इस एक्टर ने कर दिया था किस, एक्ट्रेस के निकल आए थे आंसू</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="अगस्त्य नंदा के डेब्यू पर अमिताभ बच्चन ने जताई खुशी, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात" href="
https://ift.tt/R04MgQf" target="_blank" rel="noopener">अगस्त्य नंदा के डेब्यू पर अमिताभ बच्चन ने जताई खुशी, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात</a></p> </div> </div> </div> </div> </div> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/CGdomDz
comment 0 Comments
more_vert