MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

इन तीन चीजों के बिना अधूरी है सारा की जिंदगी, पिता सैफ को इन खास लम्हों में भूल बैठीं एक्ट्रेस

bollywood news

<div dir="auto" style="text-align: justify;">बॉलीवुड में इन दिनों पटौदी खानदान की लाडली बेटी सारा अली खान की खूब धमक देखने को मिल रही है. इस जनरेशन की सबसे टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में सारा अली खान का नाम भी टॉप पर आता है. सारा अली खान का नेचर कुछ ऐसा रहा कि आम जनता उनसे जुड़ती दिखाई दी. उन्होंने अपने खुशमिजाज अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया. ऐसे में हाल ही में सारा ने अपने फैंस के साथ आस्क मी क्वेश्चन वाला गेम खेला. जिसमें सारा ने अपने फैंस के कुछ सवालों के मजेदार जवाब दिए. जैसा कि सब जानते हैं कि सारा अपने बड़बोले अंदाज से सबको चौंका डालती हैं ऐसे में जब उनसे सवाल किया गया कि सारा किन चीजों के बिना सारा नहीं बन पाती तो ऐसे में वह अपने अब्बा जान को इस लिस्ट में भूल जाती हैं.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">सारा के फैंस ने उनसे&nbsp; पूछा कि सारा इस नॉट सारा विदाउट? यानी सारा किन चीजों के बिना अधूरी हैं... ऐसे में सारा का जवाब आया कि सबसे पहले तो ट्रैवलिंग दूसरा एक्टिंग और तीसरा उनका परिवार...सारा के जवाब को देख फैंस की सीधी नजर उनकी फैमिली फोटो पर गई जिसमें सिर्फ उनके भाई इब्राहिम अली खान और मां अमृता सिंह ही नजर आए. इस फोटो में जो गायब थे वह थे सैफ अली खान यानी कि सारा के अब्बा जान.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/AxI71Mf" width="421" height="754" /></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">सारा ने अपने सेशन में फैंस के कई सवालों का जवाब दिया.. किसी ने उनसे पूछा कि सन और मून में उन्हें क्या पसंद है? तो उन्होंने इस सवाल का जवाब सूरज की किरण दिखाते हुए दिया. वहीं जब किसी ने उनसे जब अपने भाइयों के साथ तस्वीर पोस्ट करने के लिए कहा तो सारा ने अपने तीनों भाइयों इब्राहिम अली खान, जेह अली खान और तैमूर अली खान के साथ तस्वीर शेयर की, इन तीनों की तस्वीरों में सारा का अपने भाइयों के साथ स्पेशल बॉन्ड नजर आया. तो वहीं सारा ने अपने फैंस के साथ अपनी पसंदीदा सेल्फी भी अपनी गैलरी से शेयर की. लंबे वक्त बाद सारा ने अपने फैंस के साथ यह आस्क मी सेशन खेला जिसे फैंस ने खूब पसंद किया.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto"> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="आलिया भट्ट से लेकर कियारा आडवाणी तक, काले तिल से अपना जादू चलाती हैं ये अभिनेत्रियां" href="https://ift.tt/PfYUGry" target="">आलिया भट्ट से लेकर कियारा आडवाणी तक, काले तिल से अपना जादू चलाती हैं ये अभिनेत्रियां</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="आलिया भट्ट- रणबीर कपूर की उम्र में है इतना फर्क, बचपन का क्रश रह चुके हैं रणबीर" href="https://ift.tt/8qiCpga" target="">आलिया भट्ट- रणबीर कपूर की उम्र में है इतना फर्क, बचपन का क्रश रह चुके हैं रणबीर</a></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/cyLWu5e