<p style="text-align: justify;">अपने बेबाक अंदाज के कारण कंगना रनोट हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. वह किसी भी मुद्दे पर बोलने से हिचकिचाती नहीं हैं. अब संगीत की दुनिया के सबसे बड़े पुरस्कार ग्रैमी अवार्ड्स की उन्होंने अपने कड़े लफ्जों में आलोचना की है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, हाल ही में अमेरिका के लॉस वेगास स्थित नेशनल एकेडमी ऑफ रिकॉर्डिंग आर्ट्स एंड साइंसेज में 64वें ग्रैमी अवार्ड्स का आयोजन हुआ था. हर बार की तरह इस बार भी इन मेमोरियम सेगमेंट में कई दिवंगत संगीत की दुनिया के महारथियों को श्रद्धांजलि दी गई. हालांकि, स्वर कोकिला लता मंगेशकर को याद करना भूल गए. इससे भारतीय फैंस तो निराश हुए ही, लेकिन एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इन पुरुस्कारों को सीधा बायकॉट करने की बात कह डाली.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/L4y3baG" /></p> <p style="text-align: justify;">कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, 'हमें किसी भी लोकल अवॉर्ड शो के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना चाहिए, जो इंटरनेशनल होने का दावा करते हैं, फिर भी महान कलाकारों को उनकी जाति और विचारधाराओं के कारण अनदेखा और जानबूझकर किनारे करते हैं. ऑस्कर और ग्रैमी दोनों भारत रत्न लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि देने में विफल रहे. हमारी मीडिया को इन पक्षपाती लोकल शो का पूरी तरह बहिष्कार करना चाहिए, जो ग्लोबल अवॉर्ड्स शो होने का दावा करते हैं'.</p> <p style="text-align: justify;">अब कंगना के इस पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि, लता मंगेशकर ने हिंदी सिनेमा के लिए सबसे ज्यादा गाने गाए थे. वहीं इसी साल यानी 6 फरवरी 2022 को उन्होंने आखिरी सांस ली थी.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/rashmika-mandana-turns-26-actress-field-ploughing-video-viral-on-her-birthday-2095666">बर्थडे पर सामने आई रश्मिका मंदाना की अनोखी वीडियो, एक्ट्रेस को इस हाल में देख चौंक गए फैंस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/rashmika-mandana-sizzling-beauty-secrets-national-crush-south-actress-photos-2095573">रश्मिका मंदाना की हर अदा है जालिम, ये हैं नेशनल क्रश के ब्यूटी सीक्रेट्स</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BeKslyU
comment 0 Comments
more_vert