<p style="text-align: justify;">इशान किशन इस बार मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे थे. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ में खरीदा था. IPL 2022 में वह अपनी कीमत को सही साबित करते हुए जमकर रन भी बना रहे हैं. फिलहाल वह इस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. मुंबई इंडियंस के इस स्टार बल्लेबाज ने एक इंटरव्यू में कई दिलचस्प किस्से सुनाए हैं. इन्हीं में से एक एमएस धोनी से भी जुड़ा हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;">धोनी और किशन दोनों झारखंड से हैं और घरेलू क्रिकेट में इस राज्य के लिए एक साथ खेल चुके हैं. किशन बताते हैं, 'एक बार विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में मैं थर्ड मैन पर फील्डिंग कर रहा था. स्ट्राइक चेंज हुई तो धोनी भाई ने हाथों के इशारे से फील्डिंग चेंज कर दी. मैं उनके इशारे समझ नहीं पाया कि क्या हो रहा है, मैं कहां जाऊं. तब मैंने स्लिप में खड़े फील्डर से पूछा कि भैया एक बार कंफर्म करके बताओ ना कि मुझे कहां जाना है. तब धोनी भाई ने फिर से वैसा ही इशारा कर दिया. मुझे दोबारा कुछ समझ नहीं आया.'</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/MUODNUncjVY" width="583" height="437" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">किशन ने यह किस्सा गौरव कपूर के साथ 'ब्रेकफास्ट विथ चैंपियन' में सुनाया. इस किस्से के साथ ही उन्होंने कई और भी किस्से सुनाए. उन्होंने बताया कि जब वह रांची में प्रैक्टिस करते थे तब वह कई बार किराना स्‍टोर से चिप्‍स, कोल्ड्रिंक्‍स और बिस्किट खरीदकर अपने खाने का जुगाड़ करते थे. किशन ने बताया, 'लिविंग क्‍वार्टर्स में हम तीन खिलाड़ी रहते थे. मुझे खाना बनाना नहीं आता था. मैं आलसी था. खेलकर आने के बाद मैं बिस्तर पर लेट जाता था तो रात के खाने के लिए मैं आइसक्रीम, चिप्‍स, बिस्किट और कोल्ड्रिंक्‍स खरीदकर ले जाता था. मैं अपने परिवार से झूठ बोलता था कि मैंने खाना खा लिया.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="SRH vs LSG: मैच के बाद भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं 'नेशनल क्रश' काव्या मारन, अब उदासीभरी तस्वीरें हो रही वायरल " href="
https://ift.tt/PytWbfw" target="">SRH vs LSG: मैच के बाद भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं 'नेशनल क्रश' काव्या मारन, अब उदासीभरी तस्वीरें हो रही वायरल </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="कौन हैं विराट कोहली के फेवरेट खिलाड़ी और किस लम्हे ने तोड़ दिया था उनका दिल? जानिए पूर्व कप्तान से जुड़ी कुछ खास बातें " href="
https://ift.tt/gwRTzBU" target="">कौन हैं विराट कोहली के फेवरेट खिलाड़ी और किस लम्हे ने तोड़ दिया था उनका दिल? जानिए पूर्व कप्तान से जुड़ी कुछ खास बातें </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/HK73w9T
comment 0 Comments
more_vert