दिल्ली के जहांगीरपुरी में आरोपी को पकड़ने गई क्राइम ब्रांच की टीम पर पथराव, एक पुलिसकर्मी घायल
<p style="text-align: justify;">दिल्ली के जहांगीर पुरी में बीते शनिवार को शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. खबर है कि क्राइम ब्रांच की टीम जहांगीर पुरी में वीडियो में दिखने वाले संदिग्ध सोनू चिकना को अरेस्ट करने पहुंची थी तभी वहीं टीम पर पथराव होने लगा. सोनू को पकड़ने के लिए जैसे ही टीम गली में पहुंची वैसे ही तीसरी मंजिल से कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इस पथराव में सतेंद्र खारी, नाम का एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;">जहांगीर पुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस आज थोड़ी देर पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हिंसा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने इस दौरान कई अहम सवालों के जवाब भी दिए. उन्होंने बताया, 23 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. हादसे में पुलिसकर्मियों और आम नागरिक समेत 9 लोगों को चोटें आई हैं. सीसीटीवी और डिजिटल मीडिया का आकलन किया जा रहा है. फॉरेंसिक टीमें भी आज घटनास्थल पर पहुंचीं हैं. जांच में पुलिस की 14 टीमें लगी हुई हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कल दिल्ली में क्या हुआ?</strong></p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली के जहांगीरपुरी में कल शाम हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की घटना हुई. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. भारी हंगामा हुआ और फिर पत्थरबाजी और हथियार भी चले. कल शाम को ये सब शाम 5 से 5.30 बजे के बीच हुआ. शोभायात्रा जहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा के पास से गुजर रही थी, उसी समय शोभायात्रा पर पथराव शुरू हो गया.</p> <p style="text-align: justify;">सड़कों पर काफी दूर से पत्थर फेंके जा रहे थे. उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. वहीं कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. जब गाड़िया जलाई गई तब लोग सड़कों पर इधर-उधर भागते दिखे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="महाराष्ट्र में धार्मिक जगहों पर इजाजत के बाद ही लगाया जा सकेगा लाउडस्पीकर, विवादों के बीच उद्धव सरकार का बड़ा फैसला" href="https://ift.tt/7oERiJe" target="">महाराष्ट्र में धार्मिक जगहों पर इजाजत के बाद ही लगाया जा सकेगा लाउडस्पीकर, विवादों के बीच उद्धव सरकार का बड़ा फैसला</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="CNG की बढ़ती कीमतों से परेशान ओला-उबर, ऑटो-टैक्सी की आज से दिल्ली में हड़ताल, 10 हजार RTV के चक्कों पर भी ब्रेक" href="https://ift.tt/MZ1AYmK" target="">CNG की बढ़ती कीमतों से परेशान ओला-उबर, ऑटो-टैक्सी की आज से दिल्ली में हड़ताल, 10 हजार RTV के चक्कों पर भी ब्रेक</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/zFnP6Kk
comment 0 Comments
more_vert