
<p style="text-align: justify;">कंगना रनौत का रिएलिटी शो 'लॉक अप' पिछले काफी समय से सुर्खियों में छाया हुआ है. कंगना के लॉक अप से आए दिन कंटेस्टेंट के लड़ाई-झगड़े के अलावा अपने-अपने दर्द बांटने की खबरें सामने आती रहती हैं. इस बीच अब 'लॉक अप' में फिनाले की जंग शुरू हो गई है. इतना ही नहीं शो का अपना फाइनलिस्ट भी मिल चुका है. </p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, कंगना की जेल टिकट टू फिनाले की रेस शुरू हो चुकी है. टिकट टू फिनाले के टास्क में सभी कंटेस्टेंट ने भाग लिया था. फिनाले टास्क के पहले राउंड में पायल रोहतांगी बाहर हो गई थीं. जबकि फिनाले के इस दूसरे टास्क में पूनम पांडे भी आउट हो गई थीं. फिनाले टास्क का तीसरा राउंड दो कैदी शिवम शर्मा और अंजलि अरोड़ा के बीच हुआ. टास्क के दौरान शिवम वर्मा ने अंजलि अरोड़ा से बाजी मारते हुए फिनाले का टिकट हासिल कर लिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'टिकट टू फिनाले' के टास्क में मारी बाजी</strong></p> <p style="text-align: justify;">यानि कंगना की जेल के शिवम वर्मा पहले फाइनलिस्ट कैदी बन चुके हैं. वहीं इसके बाद से सभी कंटेस्टेंट के बीच फिनाले तक पहुंचने की जद्दोजहद अभी भी बाकी है. इससे पहले अंजलि अरोड़ा ने टिकट टू फिनाले टास्क के लिए मुनव्वर फारूकी को धोखा दिया था. इस शाजिश में अंजलि का साथ सायशा शिंदे ने भी दिया था. हालांकि इन सब चालाकियों के बावजूद अंजलि फिनाले की तक नहीं पहुंच पाईं और स्पिट्सविला के एक्स कंटेस्टेंट शिवम बाजी मार गए.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि पिछले दिनों शो में प्रिंस नरूला और पायल रोहतागी के बीच की लड़ाई खूब चर्चा में रही थी. पायल ने प्रिंस के साथ लड़ाई के दौरान शो में एक्ट्रेस नोरा फतेही का नाम खींच लिया था, जिसे सुनकर प्रिंस काफी गुस्सा हो गए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="आज़मा पर चढ़ा मैरिड मैन के प्यार का खुमार, प्रिंस नरूला से शेरो शायरी में किया इजहार" href="
https://ift.tt/VklMmdQ" target="">आज़मा पर चढ़ा मैरिड मैन के प्यार का खुमार, प्रिंस नरूला से शेरो शायरी में किया इजहार</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="कियारा आडवाणी के 'जर्सी' की तारीफ करने के बाद जागा शाहिद कपूर के अंदर का 'कबीर सिंह', इस अंदाज में कहा शुक्रिया" href="
https://ift.tt/Jgrub07" target="">कियारा आडवाणी के 'जर्सी' की तारीफ करने के बाद जागा शाहिद कपूर के अंदर का 'कबीर सिंह', इस अंदाज में कहा शुक्रिया</a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/EvTVKGU
comment 0 Comments
more_vert