MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

युजवेंद्र चहल की आपबीती सुन रवि शास्त्री भी भड़के, कहा- दोषी खिलाड़ी पर लगे आजीवन बैन

sports news

<p style="text-align: justify;">राजस्थान रॉयल्स के एक वीडियो में युजवेंद्र चहल ने जो अपनी आपबीती सुनाई है, उस पर अब पूर्व क्रिकेटर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी शामिल हो गए हैं. रवि शास्त्री ने कहा है कि जिसने भी चहल के साथ यह हरकत की थी, उसके क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों पर आजीवन बैन लगाया जाना चाहिए. बता दें कि इस आपबीती में चहल ने बताया था कि 2013 में उनके एक साथी खिलाड़ी ने उन्हें 15वीं मंजिल से लटका दिया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है पूरी कहानी?</strong><br />राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार (8 अप्रैल) को एक वीडियो पोस्ट किया था. 7 मिनट के इस वीडियो में आर अश्विन, करुण नायर और युजवेंद्र चहल अपना-अपना एक किस्सा सुनाते हैं. इस दौरान चहल बताते हैं, 'मेरी स्टोरी कुछ लोगों को पता है लेकिन मैंने इसे कभी शेयर नहीं किया. 2013 में मैं मुंबई में था. बेंगलुरु में हमारा मैच था. एक खिलाड़ी काफी नशे में थे, मैं नाम नहीं लूंगा. उन्होंने मुझे बुलाया. वह मुझे बाहर ले गए और बालकनी से लटका दिया. मैं 15वीं मंजिल से लटका हुआ था. वहां कुछ और लोग थे उन्होंने वहां आकर चीजें संभाली. मैं बिल्कुल फेंट हो गया था. मुझे पानी पिलाया गया. अगर वहां थोड़ी भी गलती हो जाती तो मैं गिर जाता. मैं जाते-जाते वापस आ गया.'&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रवि शास्त्री ने क्या कहा?</strong><br />एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, 'यह पहली बार है जब मैं इस तरह की घटना सुन रहा हूं. यह किसी भी तरह से मजाक नहीं है. अगर आज इस तरह की कोई घटना होती है तो उस खिलाड़ी की क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों पर आजीवन बैन लगाया जाना चाहिए और जितनी जल्दी हो सके उसे रिहैब सेंटर भेजा जाना चाहिए. उसे क्रिकेट के मैदान के आसपास भी नहीं आने देना चाहिए, तब जाकर उसे महसूस होगा कि यह मजाक था या नहीं' शास्त्री ने यह भी कहा कि यह बहुत जरूरी है कि खिलाड़ी इस तरह की घटना को जितनी जल्दी हो सके रिपोर्ट करे न कि कोई बड़ी घटना होने का इंतजार करें.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सहवाग ने कहा था नाम का खुलासा करें चहल</strong><br />सहवाग ने चहल की इस आपबीती को एक गंभीर मुद्दा बताया था. उन्होंने लिखा था, 'उस खिलाड़ी के नाम का खुलासा होना जरूरी है, जिसने नशे की हालत में चहल के साथ यह सब किया. अगर यह सच है तो इसे मजाक में नहीं लिया जाना चाहिए. यह जानना जरूरी है कि क्या हुआ था और इस गंभीर मुद्दे पर बाद में क्या एक्शन लिया गया था.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोशल मीडिया पर भी उठी थी नाम का खुलासा करने की मांग</strong><br />युजवेंद्र चहल ने जैसे ही यह आपबीती सुनाई थी, वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे थे. यूजर्स उनसे उस खिलाड़ी के नाम का खुलासा करने की मांग कर रहे थे, जिसने उनके साथ ऐसी हरकत की थी. इसके साथ ही नेटीजन उस खिलाड़ी पर एक्शन लेने की भी मांग करने लगे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="डुप्लेसिस ने डेविड विली को सौंपी थी RCB के विक्ट्री सॉन्ग लिखने की जिम्मेदारी, वीडियो में देखें गीत की पूरी मेकिंग " href="https://ift.tt/NUu1kap" target="">डुप्लेसिस ने डेविड विली को सौंपी थी RCB के विक्ट्री सॉन्ग लिखने की जिम्मेदारी, वीडियो में देखें गीत की पूरी मेकिंग </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: नील डायमंड का 'स्वीट कैरोलीन' गीत बना LSG का विक्ट्री सॉन्ग, खिलाड़ियों ने पैर थपथपाकर कुछ यूं गाया गाना " href="https://ift.tt/uOezwb0" target="">Watch: नील डायमंड का 'स्वीट कैरोलीन' गीत बना LSG का विक्ट्री सॉन्ग, खिलाड़ियों ने पैर थपथपाकर कुछ यूं गाया गाना </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/cyLWu5e