
<p style="text-align: justify;"><strong>Air India To Restore Salary:</strong> टाटा समूह के होने के बाद एयर इंडिया के कर्मचारियों को खुशखबरी मिली है. देश में कोविड-19 के मामलों में कमी आने के साथ विमानन क्षेत्र उबरने लगा है तो एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों का वेतन चरणबद्ध तरीके से महामारी से पूर्व के स्तर पर बहाल कर रही है. मंगलवार को एयरलाइन के एक दस्तावेज से यह जानकारी सामने आई है. </p> <p style="text-align: justify;">पिछले दो साल में महामारी के कारण लागू पाबंदियों के चलते भारतीय विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है और देश में सभी विमानन कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की थी. एयर इंडिया के मंगलवार को जारी दस्तावेज के अनुसार महामारी शुरू होने के बाद पायलटों के उड़ान भत्ते, विशेष वेतन और वाइड बॉडी भत्ते में 35 प्रतिशत, 40 प्रतिशत और 40 प्रतिशत की कटौती की गयी थी</p> <p style="text-align: justify;">दस्तावेज मुताबिक इस साल एक अप्रैल से इन तीनों भत्तों को 20 प्रतिशत, 25 प्रतिशत और 25 प्रतिशत बहाल किया जा रहा है. दस्तावेज के अनुसार केबिन क्रू सदस्यों के उड़ान भत्ते और वाइड बॉडी भत्ते में महामारी के दौरान क्रमश: 15 और 20 प्रतिशत की कटौती की गयी थी. इन दोनों भत्तों को एक अप्रैल से 10 प्रतिशत और पांच प्रतिशत बहाल किया जा रहा है।</p> <p style="text-align: justify;">इसमें कहा गया है कि अधिकारियों और अन्य स्टाफ सदस्यों को दिये गये भत्तों में महामारी के दौरान 50 प्रतिशत और 30 प्रतिशत की कटौती की गयी थी. अब अधिकारियों के भत्तों को एक अप्रैल से 25 प्रतिशत बहाल किया जा रहा है, वहीं अन्य स्टाफ सदस्यों के भत्तों को महामारी से पूर्व के स्तर पर लाया जा रहा है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/vdCM7wS On Petrol Diesel: क्या आम आदमी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाएगी केंद्र सरकार?</strong></a></p> <p><a href="
https://www.abplive.com/business/facing-difficulty-to-manage-home-budget-then-use-this-tips-to-handle-it-2102946"><strong>घर का बजट संभालने में आ रही है दिक्कत तो अपनाएं ये टिप्स, हो जाएगी आसानी</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/5kdWfg0
comment 0 Comments
more_vert