
<p>बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे मौजूद हैं जिन्होंने एक वक्त में अपने करियर में खूब कामयाबी हासिल की थी. लेकिन अचानक से फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए. वहीं कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिन्हें किसी कारण से इंडस्ट्री से दूर होना पड़ गया. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं. ये एक्ट्रेस शानदार एक्टिंग भी करती थीं और बहुत खूबसूरत भी हैं. ये कोई और नहीं बल्कि महिमा चौधरी हैं.</p> <p>हाल ही में महिमा चौधरी ने अपने करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की. महिमा चौधरी के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने परदेस फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसी फिल्म से वो दर्शकों के दिल और दिमाग पर छा गईं. लेकिन महिमा की जिंदगी में एक ऐसी घटना हुई जिसने उनकी खूबसूरती के साथ-साथ उनके करियर को भी बर्बाद कर दिया.</p> <p>महिमा ने इस दुर्घना के बारे में बीते कई सालों में कुछ भी नहीं कहा था. लेकिन अब उन्होंने कहा कि ये उस वक्त की बात है जब वो एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में निकली थी और उनकी गाड़ी ट्रक से टक्करा गई. ये टक्कर बहुत ही ज्यादा भयावह था. उनकी गाड़ी का शीशा पूरी तरह से टूट गया और एक टुकड़ा चेहरे में घुस गया. महिमा ने बताया उस वक्त वो दर्द से तड़प रही थीं उन्हें जल्द से अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें जब होश आया तो उन्होंने शीशे में अपना चेहरा देखा और वो डर गईं.</p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/YWg0tTJ" /></p> <p>महिमा के अनुसार उनके चेहरे में 67 कांच के चुकड़े मिले थे, जिसे निकालने के बाद उनकी फेस सर्जरी हुई. काफी लंबे वक्त तक उनकी ये सर्जरी चली थी. इस दौरान महिमा ने खुद को घर में कैद कर लिया था. ऐसा इसलिए क्योंकि सर्जरी के दौरान धूप में निकलना बिल्कुल मना था. महिमा ने कहा कि इस दौरान उन्हें अपने करियर की बहुत चिंता थी क्योंकि उनके पास उस वक्त कई ऑफर्स थे.</p> <p>महिमा ने ये भी कहा था कि उन्होंने इस बात को इसलिए छुपाए रखा क्योंकि उन्हें इस बात का डर था कि अगर लोगों को इस बारे में पता चलेगा तो वो सोचेंगे कि इसका चेहरा अब खराब हो चुका है इसलिए फिल्मों से दूरी बना ली. लेकिन बाद में परिवार के लोगों के हिम्मत देने पर दर्द के संग जीना सीख लिया.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="रणबीर आलिया की शादी के बाद नई-नई सासू मां बनीं नीतू कपूर को मिला अनोखा गिफ्ट, बोलीं- बहू के काम आएगा..." href="
https://ift.tt/4SHdjsA" target="">रणबीर आलिया की शादी के बाद नई-नई सासू मां बनीं नीतू कपूर को मिला अनोखा गिफ्ट, बोलीं- बहू के काम आएगा...</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="जब सैफ अली खान ने किया था खुलासा, पत्नी करीना कपूर नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस उन्हें लगती हैं सबसे ज्यादा हॉट" href="
https://ift.tt/Hh0Qo75" target="">जब सैफ अली खान ने किया था खुलासा, पत्नी करीना कपूर नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस उन्हें लगती हैं सबसे ज्यादा हॉट</a></strong></p> <p> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/6E8rlfV
comment 0 Comments
more_vert