गर्मी ने तोड़ा 122 साल का रिकॉर्ड, मार्च के महीने में सबसे ज्यादा रहा तापमान, इन राज्यों में रहेगा बुरा हाल
<p style="text-align: justify;"><strong>Heatwave Conditions:</strong> देश में इस बार गर्मी ने मार्च महीने में पिछले 122 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मार्च 2022 में दर्ज किया गया औसत अधिकतम तापमान 1901 से 2022 तक पिछले 122 सालों में 33.10 डिग्री सेल्सियस के साथ अब तक का सबसे अधिक है और इसने 33.09 डिग्री सेल्सियस के मार्च 2010 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">इस बार मार्च महीने से ही भीषण गर्मी शुरू हो गई थी और देश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था. राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में 40 डिग्री तक तापमान मार्च में दर्ज किया गया और इस बार की गर्मी को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि कई रिकॉर्ड टूटेंगे और वही हुआ. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>देशभर में सबसे उच्च तापमान 33.10 डिग्री रहा</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी कि इस बार मार्च 2022 में गर्मी ने 122 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिस पर हमने मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉक्टर आर. के. जीनामनी से बात की. उन्होंने बताया कि देशभर में सबसे उच्च तापमान 33.10 डिग्री रहा. मार्च 2022 में इससे पहले यह रिकॉर्ड 2010 में टूटा था, जब सबसे ज्यादा तापमान 33.9 डिग्री दर्ज किया था. अभी बारिश के फिलहाल आसार नहीं है. ये स्थित अभी 8 से 10 दिन रहने के अनुमान हैं. </p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली के बारे में वैज्ञानिक डॉक्टर आर. के. जीनामनी बताया कि राजधानी में मार्च में 39 से 41 डिग्री तक तापमान चला गया और अभी पिछले 2 दिनों से हवा चल रही है, जिसकी वजह से तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन आगे कुछ दिनों तक बारिश के अनुमान नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन राज्यों में पड़ने वाली है सबसे ज्यादा गर्मी</strong></p> <p style="text-align: justify;">उत्तर-पश्चिम भारत में मार्च 2022 के दौरान पिछले 122 सालों में औसत अधिकतम तापमान 30.73 डिग्री सेल्सियस के साथ उच्चतम है (पहले 2004 में उच्चतम 30.67 डिग्री था). औसत न्यूनतम तापमान 15.26 डिग्री सेल्सियस के साथ दूसरा सबसे अधिक है (2010 में 15.4 डिग्री). वहीं, औसत तापमान 22.99 डिग्री सेल्सियस के साथ दूसरे स्थान पर है (पिछले 122 वर्षों में सबसे अधिक 2010 में 23.01 डिग्री रहा). इस बार देश के जिन हिस्सों में गर्मी ज्यादा पड़ने वाली है, उसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और गुजरात है. बड़ी बात ये है कि इस बार मार्च में वेस्टर्न हिमालय में भी रिकॉर्ड तापमान रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">अप्रैल महीने में ही गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. दिल्ली के हुमायूं टॉम्ब घूमने आने वाले कुछ लोगों से बात की, जिन्होंने बताया कि घर से अभी निकले हैं अभी तो घूम भी नहीं पाए और हालत खराब हो गई है. पानी की बोतल घर से भरकर लाए थे, लेकिन गर्मी की वजह से पानी ज्यादा पिया और पानी खत्म हो गया, तो पानी की बोतल दोबारा रिफिल करवाई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a title="<strong>तख्तापलट सीरीज 2: पाकिस्तान के गवर्नर जनरल ने पीएम ख्वाजा नजीमुद्दीन को पद से बर्खास्त क्यों किया था?</strong>" href="https://ift.tt/FQP8LOr" target=""><strong>तख्तापलट सीरीज 2: पाकिस्तान के गवर्नर जनरल ने पीएम ख्वाजा नजीमुद्दीन को पद से बर्खास्त क्यों किया था?</strong></a></p> <p><a title="<strong>Jaisalmer Weather Update: राजस्थान में गर्मी के आगे कूलर और AC भी 'फेल', 42 डिग्री तक पहुंचा तापमान</strong>" href="https://ift.tt/q6gw8R9" target=""><strong>Jaisalmer Weather Update: राजस्थान में गर्मी के आगे कूलर और AC भी 'फेल', 42 डिग्री तक पहुंचा तापमान</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/6phEtcl
comment 0 Comments
more_vert