<p style="text-align: justify;"><strong>Lucknow reports zero Covid-19 cases:</strong> लखनऊ में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. 104 दिनों में यह पहली बार है जब उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक भी मामला सामने नहीं आया है. यह अप्रैल 2021 के ठीक उलट है, जब दूसरी लहर ने शहर को अपनी चपेट में ले लिया था. अप्रैल और मई 2021 में, 1.5 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए थे और 1,200 से अधिक लोग कोविड-19 के चलते मारे गए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सक्रिय मामलों की संख्या 36 हो गई है</strong><br />मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ के कार्यालय से जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले 24 घंटों में शहर में किसी भी नमूने में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. तीन मौजूदा मरीज ठीक हो गए हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 36 हो गई है. इससे पहले, 21 दिसंबर, 2021 को लखनऊ में शून्य मामले दर्ज किए गए थे.</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि, उसके बाद कुछ दिनों के भीतर तीसरी लहर शुरू हो गई और 9 जनवरी तक, प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या 1,000 का आंकड़ा पार कर गई थी. तीसरी लहर, जो दूसरी की तुलना में बहुत कम गंभीर थी, 20 जनवरी को 3,643 मामलों के साथ चरम पर पहुंच गई थी, जिसके बाद लगातार गिरावट देखने को मिली.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/plmQdNI Weather Forecast: यूपी में 10 अप्रैल तक 'लू' से हाल होगा बेहाल, दिन में इस समय रहें सावधान, गर्मी ने तोड़ा 25 साल का रिकॉर्ड</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/states/up-uk/big-allegation-of-akhilesh-yadav-police-station-tehsil-and-collectorate-became-the-bases-of-corruption-in-bjp-rule-2095579"><strong>अखिलेश यादव का बड़ा आरोप- बीजेपी राज में थाने, तहसील और कलेक्ट्रेट बने भ्रष्टाचार के अड्डे</strong></a></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/BeKslyU
comment 0 Comments
more_vert