<p>आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने फीचर फोन के लिए यूपीआई लॉन्च किया, जिसे यूपीआई123पे कहा है. उन्होंने डिजिटल भुगतान के लिए 24x7 हेल्पलाइन - डिजी साथी भी लॉन्च किया है. फीचर फोन पर यूपीआई ग्रामीण इलाकों में उन लोगों की मदद करेगा जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. इसमें कौन कौन सी सुविधाएं आपको मिलने वाली हैं और पैसा कैसे ट्रांसफर किया जा सकता है इसकी पूरी जानकारी यहां दी गई है.</p> <ul> <li>UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) <strong>'123PAY'</strong> उन यूजर्स के लिए सेवाएं देगा जो फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं.</li> <li>UPI 123Pay कस्टमर्स को स्कैन एंड पे को छोड़कर लगभग सभी लेनदेन के लिए फीचर फोन का इस्तेमाल करने की अनुमति देगा.</li> <li>इसे लेनदेन के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है. इस सुविधा का उपयोग करने के लिए ग्राहकों को अपने बैंक अकाउंट को फीचर फोन से लिंक करना होगा.</li> <li>फीचर फोन यूजर्स अब चार टेक्निकल ऑप्शन के आधार पर कई तरह के लेनदेन करने में सक्षम होंगे.</li> <li>इनमें आईवीआर (इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस) नंबर पर कॉल करना, फीचर फोन में ऐप की कार्यक्षमता, मिस्ड कॉल-आधारित अप्रोच और प्रॉक्सीमिटी साउंट-बेस्ड पेमेंट्स भी शामिल हैं.</li> <li>ऐसे यूजर्स दोस्तों और परिवार को भुगतान कर सकते हैं, यूटिलिटी बिलों का भुगतान कर सकते हैं, अपने वाहनों के फास्ट टैग को रिचार्ज कर सकते हैं, मोबाइल बिलों का भुगतान कर सकते हैं और यूजर्स अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं.</li> <li>ग्राहक बैंक खातों को लिंक करने, यूपीआई पिन सेट करने या बदलने में भी सक्षम होंगे.</li> <li>एक रिपोर्ट के अनुसार, अनुमानित 40 करोड़ मोबाइल फोन यूजर्स हैं जिनके पास फीचर फोन हैं.</li> </ul> <p><strong>How to Use UPI123Pay</strong></p> <ul> <li>सबसे पहले यूजर्स को अपना बैंक अकाउंट UPI123Pay से लिंक करना होगा.</li> <li>इसके बाद यूजर्स को अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके यूपीआई पिन सेट करना होगा.</li> <li>एक बार यह पूरा होने के बाद, अब यूजर अपने फीचर फोन से IVR पर कॉल करके सर्विसेज का फायद उठा सकते हैं जिनमें मनी ट्रांसफर, इलेक्ट्रीसिटी बिल, एलपीजी बिल आदि शामिल हैं.</li> <li>मनी ट्रांसफर करने के लिए यूजर को सबसे पहले सर्विस सिलेक्ट करनी होगी, उसके बाद वह नंबर डालना होगा जिसपर पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, इसके बाद अमाउंट डालना होगा और अपना यूपीआई पिन दर्ज करना होगा.</li> <li>किसी मर्चेंट को पेमेंट करने के लिए यूजर दो मैथड में से कोई एक सिलेक्ट कर सकते हैं. पहला है ऐप का इस्तेमाल करके और दूसरा है मिस्ड कॉल देकर.</li> <li>इसके अलावा एक तुरंत पैसे ट्रांसफर करने का एक वॉइस मैथड भी है.</li> </ul> <p><strong>यह भी पढ़ें: <a href="
https://www.abplive.com/technology/samsung-galaxy-f23-5g-launched-in-india-check-here-price-specification-offer-camera-and-other-details-2076664">सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया सस्ता 5जी स्मार्टफोन, 4 कैमरे डॉल्बी साउंड के अलावा मिल रहे हैं फीचर्स और ऑफर्स</a></strong></p> <p><strong>यह भी पढ़ें: <a href="
https://www.abplive.com/technology/how-to-schedule-instagram-live-broadcast-check-here-step-by-step-full-process-2076619">इंस्टाग्राम लाइव ब्रॉडकास्ट को कैसे करें शेड्यूल, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/WNUo08a
comment 0 Comments
more_vert