MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

UP Election Result 2022: यूपी में एतिहासिक जीत लेकिन इन तीन सीटों पर जमानत भी नहीं बचा पाए बीजेपी उम्मीदवार

UP Election Result 2022: यूपी में एतिहासिक जीत लेकिन इन तीन सीटों पर जमानत भी नहीं बचा पाए बीजेपी उम्मीदवार
india breaking news
<p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बावजूद तीन ऐसी सीट हैं, जहां उसके प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा सके. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक प्रतापगढ़ की कुंडा, जौनपुर की मल्हनी और बलिया की रसड़ा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा सके. जमानत बचाने के लिए किसी उम्मीदवार को कुल मतदान के 16.66 प्रतिशत या 1/6 हिस्से के बराबर वोट हासिल करना जरूरी है.</p> <p style="text-align: justify;">आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कुंडा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सिंधुजा मिश्र को कुल पड़े 195992 मतों में से सिर्फ 16455 (8.36 प्रतिशत) वोट मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई. इस सीट पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने जीत हासिल की. उन्हें कुल 99,612 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के गुलशन यादव को 69,297 वोट मिले.</p> <p style="text-align: justify;">आंकड़ों के अनुसार मल्हनी सीट से बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण प्रताप सिंह अपनी जमानत नहीं बचा पाए. उन्हें कुल 2,26,321 मतों में से केवल 18319 वोट (8.01 प्रतिशत) ही हासिल हुए. सिंह साल 2014 में जौनपुर से सांसद भी रह चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इस सीट पर सपा उम्मीदवार लकी यादव ने जीत हासिल की. उन्हें 97,357 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी जनता दल यूनाइटेड के धनंजय सिंह को 79,830 वोट मिले.</p> <p style="text-align: justify;">रसड़ा सीट के लेकर जो आंकड़ा उपलब्ध कराया गया है, उसके मुताबिक बीजेपी उम्मीदवार बब्बन को कुल पड़े 1,99,047 मतों में से 24,235 (12.08 प्रतिशत) वोट मिले जो 1/6 से कम है, लिहाजा वह अपनी जमानत नहीं बचा पाए.</p> <p style="text-align: justify;">रसड़ा सीट पर बहुजन समाज पार्टी के उमाशंकर सिंह ने जीत हासिल की, जिन्हें 87,887 वोट मिले. सिंह के करीबी प्रतिद्वंदी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के महेंद्र को 81,304 वोट मिले. पूरे चुनाव में रसड़ा ही एकमात्र सीट है जहां बहुजन समाज पार्टी ने जीत दर्ज की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जमानत बचाने में सुधरा बीजेपी का रिकॉर्ड</strong></p> <p style="text-align: justify;">आंकड़ों की तुलना करने से पता चलता है कि जमानत बचाने के मामले में बीजेपी का रिकॉर्ड वर्ष 2017 के मुकाबले वर्ष 2022 में बेहतर रहा. वर्ष 2017 में पांच सीट पर बीजेपी की जमानत जब्त हुई थी. इनमें सहसवान, गौरीगंज, रायबरेली, सादाबाद और सोरांव शामिल थीं.</p> <p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कुल 255 सीट पर जीत हासिल हुई, जबकि उसके सहयोगी अपना दल सोनेलाल को 12 और निषाद पार्टी को छह सीट पर जीत मिली. इसके अलावा समाजवादी पार्टी को 111 व उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को आठ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को छह सीट मिली.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें-&nbsp;</strong><strong><a href="https://ift.tt/K9WhIkN War: युद्ध के बीच अमेरिकी पत्रकार की हत्या, यूक्रेन का आरोप- रूसी सैनिकों की गोलीबारी में हुई मौत</a></strong></p> <p><strong>यह भी पढ़ें-&nbsp;</strong><strong><a href="https://www.abplive.com/news/world/china-places-17-million-residents-of-shenzhen-under-covid-lockdown-govt-2080762">चीन में फिर कोविड-19 का खतरा, 66 मामले सामने आने के बाद 1 करोड़ 75 लाख की आबादी वाले शहर में लगा लॉकडाउन</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ATErmiG

Related Post