MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

UP Election 2022: यूपी में रातभर EVM की रखवाली में जुटे रहे विपक्ष, लापरवाही बरतने पर तीन अधिकारियों को हटाया

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Election 2022:</strong> यूपी में हुए विधानसभा चुनाव की आज घोषणा की जाएगी. यहां 403 सीटों पर सात चरणों में चुनाव हुए हैं. यहां जीत के दावे बीजेपी भी कर रही है और सपा भी. इस बीच एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ चुके हैं. वहीं हर चुनाव की तरह इस चुनाव में भी &nbsp;EVM के साथ छेड़छाड़ का मुद्दा गहराया हुआ है. EVM का विवाद वो विवाद है जो हर चुनाल के नतीजों के दौरान चरम पर रहता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">मिली जानकारी के अनुसार रिजल्ट से पहले यूपी के कई शहरों में रात भर विपक्ष के लोग EVM की रखवाली में जुटे रहें. बता दें कि कल यानी गुरुवार को वाराणसी में EVM की आवाजाही मामले में चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है. दरअसल ईवीएम की आवाजाही पर ही सपा के हंगामें के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम परिवहन में लापरवाही पर एडीएम नलिनी कांत सिंह को चुनाव कार्यों से हटा दिया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>उत्तर प्रदेश चुनाव कब शुरू हुए थे</strong></p> <p style="text-align: justify;">यूपी में हाल ही में सात चरणों (Seven Phase) के तहत 403 सीटों पर चुनाव संपन्न हुआ है. 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोटिंग हुई. वहीं आज चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. बता दें कि राज्य में सबसे पहला चुनाव 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को &nbsp;हुए थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">पहले चरण में उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर चुनाव हुआ जबकि दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों के लिए वोटिंग हुई. तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हुआ. चौथे चरण (Fourth Phase) में मतदान 23 फरवरी को लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर हुए. वहीं पांचवे चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर चुनाव संपन्न हुए.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Russia Ukraine War: 'हर तरफ बम-रॉकेट गिरने की आवाज आ रही थी', पूर्व मिस यूक्रेन ने सुनाई बेटे के साथ देश छोड़ने की कहानी" href="https://ift.tt/foKpyTF" target="">Russia Ukraine War: 'हर तरफ बम-रॉकेट गिरने की आवाज आ रही थी', पूर्व मिस यूक्रेन ने सुनाई बेटे के साथ देश छोड़ने की कहानी</a></strong></p> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/De2F7Cu News: 'रूस से भिड़ने से डरता है नाटो, सदस्यता लेने पर जोर नहीं', वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा</a></strong></h4> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BwQiWHm