
<p style="text-align: justify;">आईपीएल 2022 में मंगलवार शाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच कड़ी टक्कर होगी. आईपीएल के इस सीजन में ये दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला खेलेंगी और टूर्नामेंट में जीत का साथ आगाज करना चाहेंगी. हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन हैं, तो राजस्थान की कमान संजू सैमसन के हाथों में है. पिछले सीजन में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और इस बार नई शुरुआत करना चाहेंगी. आईपीएल 2022 की मेगी नीलामी में हैदराबाद और राजस्थान की टीमों ने कई युवा खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगाया. इसके अलावा टीमों के पास कुछ अनुभवी खिलाड़ी भी हैं, जो टीमों को मजबूत बनाते हैं. आपको दोनों टीमों के पिछले रिकॉर्ड्स के बारे में बता रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अब तक ऐसी रही है हैदराबाद और राजस्थान की टक्कर</strong></p> <p style="text-align: justify;">अब तक आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुल 15 मैच खेल गए हैं. इनमें से सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 मुकाबले जीते हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स को 7 मैचों में कामयाबी मिली है. पिछले सीजन में दोनों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे, जिसमें हैदराबाद ने एक और राजस्थान ने एक मैच जीता. हाईएस्ट स्कोर की बात करें, तो सनराइजर्स का राजस्थान के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 201 रन रहा है. जबकि राजस्थान ने सनराइजर्स के खिलाफ सर्वाधिक 220 रन बनाए थे. देखने वाली बात होगी कि अब तक आंकड़ों में आगे रहने वाली हैदराबाद इस सीजन में राजस्थान के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टॉस की भूमिका रहेगी काफी अहम</strong></p> <p style="text-align: justify;">आईपीएल के इस सीजन में अब तक 4 मैच खेले गए हैं और चारों मुकाबलों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों को सफलता मिली है. टॉस जीतने वाली टीमों ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और जीत भी हासिल की. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हैदराबाद और राजस्थान के बीच मैच में भी टॉस की बड़ी भूमिका हो सकती है. ऐसा ही ट्रेंड पिछले साल खेले गए टी20 विश्व कप में देखा गया था, जिसको लेकर काफी चर्चाएं हुई थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के लिए इन खिलाड़ियों ने किया दमदार प्रदर्शन, जानिए 10 बड़े रिकॉर्ड" href="
https://ift.tt/d1aiWp9" target="">IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के लिए इन खिलाड़ियों ने किया दमदार प्रदर्शन, जानिए 10 बड़े रिकॉर्ड</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: केएल राहुल की गलतियों ने गुजरात टाइटंस को जितवाया, जानिए LSG की हार के पांच बड़े कारण" href="
https://ift.tt/Ng3qOZ9" target="">IPL 2022: केएल राहुल की गलतियों ने गुजरात टाइटंस को जितवाया, जानिए LSG की हार के पांच बड़े कारण</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/YUOlHWa
comment 0 Comments
more_vert