Political Crisis in Pakistan: जब कुर्सी पर मंडराया खतरा तो पाक पीएम इमरान खान को याद आया भारत, जमकर की तारीफ
<p style="text-align: justify;">सियासी संकट और प्रधानमंत्री की कुर्सी पर मंडरा रहे खतरे के बीच पाक पीएम इमरान खान ने भारत की जमकर तारीफ की है. उन्होंने विरोध करने वाले पार्टी के सांसदों से कहा कि मैं कह रहा हूं कि माफ कर दूंगा, वापस आ जाएं. उन्होंने कहा कि मैं हिंदुस्तान की तारीफ करता हूं. हिंदुस्तान ने हमेशा आजाद विदेश नीति रखी है. हिंदुस्तान अमेरिका का सहयोगी है और खुद को न्यूट्रल कहता है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत रूस से तेल मंगवा रहा है, जबकि प्रतिबंध लगे हुए हैं. क्योंकि भारत की विदेशी नीति लोगों की बेहतरी के लिए है.</p> <p style="text-align: justify;">इमरान खान ने विरोधियों से कहा कि सारा पाक समझेगा कि आपने जमीर बेच दिया है. हमेशा के लिए आपके नाम के आगे जमीरफरोश लग जाएगा. आपके लिए बच्चों की शादियों में जाना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग शादियां नहीं करेंगे. स्कूल में आपके बच्चों को परेशान किया जाएगा. स्कूल में बच्चों को बुरा-भला कहा जाएगा. उन्होंने कहा कि हम चोरों के खिलाफ खड़े हैं.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं इमरान खान ने ये भी कहा कि पाकिस्तान के लोगों के लिए हम नमाज और अजान में सिर्फ एक ही चीज मांगते हैं. हमारे सामने दो रास्ते हैं. एक तरफ पाकिस्तान के बड़े-बड़े डाकू इकट्ठे हो गए हैं और दूसरी तरफ वो लोग हैं, जिसने 25 साल तक इन डाकुओं के खिलाफ जद्दोजहद की है. मुल्क के पास फैसला करने का वक्त आ गया है. इमरान खान ने कहा कि यह डाकू, चोरी के पैसे से हमारे सांसदों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. एक होता है लोटा और एक होता है जमीरफरोश. लोटा जिधर मन होता उधर चला जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="पाकिस्तान के सियालकोट सैन्य अड्डे पर जबरदस्त धमाका, मिलिट्री बेस पर स्टोर किया जाता था गोला-बारूद" href="https://ift.tt/9zKgCNX" target="">पाकिस्तान के सियालकोट सैन्य अड्डे पर जबरदस्त धमाका, मिलिट्री बेस पर स्टोर किया जाता था गोला-बारूद</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong><strong><a title="NATO पर भड़का चीन, कहा- अपने वादे पर टिके संगठन, रूस को हाशिए पर धकेलने के होंगे भयानक नतीजे" href="https://ift.tt/mHRqJtV" target="">NATO पर भड़का चीन, कहा- अपने वादे पर टिके संगठन, रूस को हाशिए पर धकेलने के होंगे भयानक नतीजे</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/IEZ0wSB
comment 0 Comments
more_vert