MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

PNB ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, ग्राहकों को मिलेगा पूरे 8 लाख का फायदा, जल्दी से कर दें अप्लाई

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>PNB Insta Loan:</strong> पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की ओर से ग्राहकों के लिए कई खास स्कीम चलाई जाती है, जिसके जरिए ग्राहक को पूरे 8 लाख रुपये तक का फायदा मिलता है. बैंक की इस स्कीम का नाम पीएनबी इंस्टा लोन (Insta Loan) है. बैंक की इस सुविधा के जरिए ग्राहकों को पैसों की जरूरत होने पर परेशान नहीं होना पड़ेगा. आइए आपको बताते हैं कि बैंक किन ग्राहकों को 8 लाख रुपये का फायदा दे रहा है-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मिलेगा 8 लाख का फायदा</strong><br />बैंक की ओर से यह 8 लाख रुपये लोन के रूप में दिए जा रहे हैं. अगर आप भी पर्सनल लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपको सिर्फ अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर एंटर करना है. इसके बाद में आपको आसानी से लोन मिल जाएगा. आइए आपको बताते हैं कैसे-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>PNB ने किया ट्वीट</strong><br />पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करके बताया है कि इस लोन के लिए अप्लाई करना अब बहुत ही आसान हो गया है. आप पीएनबी वन ऐप के जरिए इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस ऐप को डाउनलोड करना है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/pnbindia/status/1497866950340349956[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीएनबी वन ऐप के जरिए ले सकते हैं सुविधा</strong><br />आपको बता दें अब से आप पीएनबी इंस्टा लोन की सुविधा पीएनबी वन मोबाइल ऐप (PNB One Mobile App) के जरिए भी ले सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन लोगों को मिलेगा फायदा?</strong><br />पंजाब नेशनल बैंक के इस लोन का फायदा केंद्र सरकार, राज्य सरकार और पीएसयू कर्मचारी उठा सकते हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक tinyurl.com/t3u6dcnd पर विजिट कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस नंबर पर करें संपर्क</strong><br />अगर आप भी बैंक की इस सुविधा का फायदा लेना चाहते हैं तो आप अधिक जानकारी के लिए 18001808888 टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन?</strong><br />अगर आप लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इस लिंक https://ift.tt/9y7jC0Y! पर जाकर सीधे ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां पर आपको अपना रजिसटर्ड मोबाइल नंबर एंटर करना है. इसके अलावा अपना आधार नंबर एंटर करके प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="बेटी की शादी के खर्चे की रहती है टेंशन तो LIC की इस स्कीम में करें Invest, 130 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 27 लाख रुपये" href="https://ift.tt/b26z7HX" target="">बेटी की शादी के खर्चे की रहती है टेंशन तो LIC की इस स्कीम में करें Invest, 130 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 27 लाख रुपये</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Credit Card के बिल पेमेंट में हो गई देरी, सिबिल स्कोर पर पड़ा बुरा असर तो इस तरह करें ठीक" href="https://ift.tt/2tefnVs" target="">Credit Card के बिल पेमेंट में हो गई देरी, सिबिल स्कोर पर पड़ा बुरा असर तो इस तरह करें ठीक</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Q8Cgv7z