<p style="text-align: justify;"><strong>OLA S1 Pro:</strong> ओला इलेक्ट्रिक ने घोषणा की है कि वह अगली खरीद विंडो में एस1 प्रो ई-स्कूटर की कीमतें बढ़ाएगी. फर्म 17-18 मार्च को <a title="होली" href="
https://ift.tt/djLOEY4" data-type="interlinkingkeywords">होली</a> के त्योहार के साथ अगली खरीद विंडो शुरू करने के लिए तैयार है. ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की. मूल्य वृद्धि की सटीक सीमा का कोई उल्लेख नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भाविश अग्रवाल ने किया ट्वीट</strong><br />अग्रवाल ने एक ट्वीट में कहा, "उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने पहले ही एस1 प्रो खरीद लिया है और उन लोगों को विशेष धन्यवाद जिन्होंने अपना दूसरा या तीसरा एस1 प्रो खरीदा है. इसे 129,999 में प्राप्त करने का अंतिम मौका. हम अगली विंडो में कीमतें बढ़ाएंगे. यह विंडो 18वीं मध्यरात्रि को समाप्त होती है."</p> <p style="text-align: justify;">[tw]
https://twitter.com/bhash/status/1504429072658534400?s=20&t=CRyh_pufxivMdOlvQuD2Ww[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नया कलर संस्करण भी पेश हुआ</strong><br />ईवी-निर्माता ने बिक्री के तीसरे चरण के दौरान एक नया रंग संस्करण भी पेश किया. नया गेरुआ कलर इस सेल तक ही सीमित है. ओला एस1 प्रो की कीमत 1,29,999 रुपये और ओला एस1 की कीमत 99,999 रुपये रखी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कंपनी का मूल्य 5 बिलियन डॉलर</strong><br />ओला इलेक्ट्रिक ने पहले घोषणा की थी कि उसने टेकने प्राइवेट वेंचर्स, अल्पाइन अपॉर्चुनिटी फंड, एडलवाइस और अन्य से 200 मिलियन डॉलर से अधिक जुटाए हैं. लेटेस्ट दौर में कंपनी का मूल्य 5 बिलियन डॉलर है.</p> <p style="text-align: justify;">अग्रवाल ने पहले कहा था कि पिछले 12 महीनों में ओला इलेक्ट्रिक ने फ्यूचर फैक्ट्री का निर्माण किया है जो अब अपने एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की लगभग 1000 यूनिट का उत्पादन कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/zrpIFeU Benz News: मर्सिडीज बेंज इस तारीख से बढ़ाएगी दाम, जानें कितनी महंगी होंगी ये लग्जरी कारें</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/business/igl-started-new-energy-cafe-to-exchange-discharged-battery-2083723">यहां शुरू किया गया 'एनर्जी कैफे', मिलेगी इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी एक्सचेंज की सर्विस </a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oylNZ30
comment 0 Comments
more_vert