NCP के माजिद मेमन ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- उनमें जो खूबियां हैं वो विपक्षी नेताओं में नहीं
<p style="text-align: justify;">राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता माजिद मेमन ने प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/1NFkG32" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> की तारीफ की है. उन्होंने सोमवार को ट्वीट करके कहा कि पीएम मोदी में जो खूबियां हैं वो विपक्षी नेताओं में नहीं हैं. एनसीपी नेता ने लिखा कि अगर नरेंद्र मोदी लोगों के मत जीतते हैं और उन्हें दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में भी दिखाया जाता है तो उनमें कुछ गुण या अच्छे काम होंगे जो उन्होंने किए होंगे जो विपक्षी नेताओं को नहीं मिल पा रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="बंगाल विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, शुवेंदु अधिकारी बोले- 'हमें सिविल ड्रेस पहने पुलिस कर्मी और TMC विधायकों ने मारा'" href="https://ift.tt/HYDyQZG" target="">बंगाल विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, शुवेंदु अधिकारी बोले- 'हमें सिविल ड्रेस पहने पुलिस कर्मी और TMC विधायकों ने मारा'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेताओं के बीच हाथापाई, शुवेंदु अधिकारी समेत BJP के पांच विधायक सस्पेंड" href="https://ift.tt/5Vq4LD0" target="">पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेताओं के बीच हाथापाई, शुवेंदु अधिकारी समेत BJP के पांच विधायक सस्पेंड</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/o7I2WFM
comment 0 Comments
more_vert