<p style="text-align: justify;"><strong>Navi Technologies IPO:</strong> शेयर बाजार में भले ही भारी उठापटक हो लेकिन कई कंपनियां शेयर बाजार में दस्तक देने की योजना बना रही हैं. पकार्ट के पूर्व को फाउंडर सचिन बंसल की अगुवाई वाली नवी टेक्नोलॉजीज (Navi Technologies) शेयर बाजार की लिस्टिंग की तैयारी में है. कंपनी अपना आईपीओ लाने का प्लान बना रही है. आईपीओ लाने के लिए नवी टेक्नोलॉजीज (Navi Technologies) जल्द ही शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर ( DHRP) दाखिल कर सकती है. नवी टेक्नोलॉजीज (Navi Technologies) इस आईपीओ के जरिए बाजार से 4 हजार करोड़ रुपये जुटाना सकती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आईपीओ से जुड़ी बातें</strong><br />इस इश्यू के तहत पूरी तरह से नए शेयर जारी किए जाएंगे और इसमें कोई भी ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं होगा. इसका मतलब है कि Navi Technologies में अब तक करीब 4,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके बंसल आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी कम नहीं कर रहे हैं. कंपनी इसी हफ्ते ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कर सकती है. आईपीओ को जून में लाने की योजना है तब तक उम्मीद है कि शेयर बाजार के हालात भी सामान्य हो जायेंगे जहां मौजूदा समय में भारी गिरावट देखी जा रही है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, बोफा सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल आईपीओ को हैंडल कर रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें कंपनी के डिटेल्स</strong><br />सचिन बंसल द्वारा को-फाउंडेड और प्रमोटेड नवी टेक्नोलॉजीज एक टेक्नोलॉजी संचालित फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी है. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, नवी एक डिजिटल लेंडिंग ऐप है, जिसमें पेपरलेस प्रोसेस के ज़रिए बेहद कम समय में 20 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है. माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट में एंट्री करने के लिए, नवी ने 2019 में 739 करोड़ रुपये में चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट का अधिग्रहण कर चुकी है. चैतन्य ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए भी आवेदन भी कर चुकी है. </p> <p><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Indian Railways: होली पर घर जाने का है प्लान तो रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, करोड़ों यात्रियों को मिलेगा फायदा! " href="
https://ift.tt/SExmIz7" target="">Indian Railways: होली पर घर जाने का है प्लान तो रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, करोड़ों यात्रियों को मिलेगा फायदा! </a></strong></p> <p><strong><a title="Bank FD कराने वालों के लिए जरूरी खबर, Axis Bank ने कर दिया ये बदलाव, जल्दी से चेक करें लेटेस्ट रेट्स" href="
https://ift.tt/vOEGuHo" target="">Bank FD कराने वालों के लिए जरूरी खबर, Axis Bank ने कर दिया ये बदलाव, जल्दी से चेक करें लेटेस्ट रेट्स</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/dqlMTJC
comment 0 Comments
more_vert