MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Manipur Election Result 2022 Live: मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों पर होगी मतगणना, सीएम एन बिरेन सिंह की साख दांव पर

india breaking news
<p>मणिपुर की 60 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे. मणिपुर में बहुमत का आंकड़ा 31 है. राज्य में फिलहाल बीजेपी की सरकार है. बीजेपी मतगणना को लेकर जहां आश्वस्त दिख रही है तो वहीं कांग्रेस को उम्मीद है कि वह इस राज्य में अपनी विरोधी को सत्ता में वापसी करने से रोक लेगी. राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में अगले कुछ दिनों तक दो मुख्य दलों में से किसी एक के संभावित दबदबे की उम्मीद के बीच दोनों में से किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत न मिलने की स्थिति में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ), जद(यू) अहम भूमिका निभा सकते हैं.&nbsp;</p> <p><strong>बीजेपी-कांग्रेस ने किया ये दावा&nbsp;</strong></p> <p>चुनावों से पहले, मणिपुर बीजेपी अध्यक्ष ए शारदा देवी ने भविष्यवाणी की थी कि 2022 के विधानसभा चुनावों में पार्टी कुल 60 निर्वाचन क्षेत्रों में से 40 से अधिक सीटें जीतेगी. पार्टी ने सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ा है. दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह ने भी विश्वास जताया था कि उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में वापसी करेगी क्योंकि लोग बीजेपी सरकार के &ldquo;खोखले वादों और झूठ&rdquo; से तंग आ चुके हैं.</p> <p>उन्होंने कहा था, &ldquo;हमने कुल (53) उम्मीदवारों को खड़ा किया है, हम हर एक की क्षमता को जानते हैं और हम उनमें से 40-45 की जीतने की क्षमता में दृढ़ता से विश्वास करते हैं.&rdquo; हालांकि, उन्होंने कहा, &ldquo;अगर हम बहुमत से कम हो जाते हैं, तो समान विचारधारा वाले दलों के साथ चुनाव के बाद गठबंधन होगा.&rdquo;</p> <p>कांग्रेस 2017 के चुनावों में 28 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी लेकिन बीजेपी ने उसके चुने हुए सदस्यों को अपने पाले में मिलाकर सरकार बना ली थी. इससे सबक लेकर इसकी पुनरावृत्ति को रोकने के लिये सिंह ने कहा कि पार्टी विधायक इस बार &ldquo;एक जगह साथ रहने जैसे ऐहतियाती कदम उठाएंगे.&rdquo;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें- <a title="UP Election 2022: EVM पर घमासान, 3 अधिकारियों को हटाया गया, अखिलेश यादव बोले- मतगणना केंद्रों को &lsquo;लोकतंत्र का तीर्थ&rsquo; समझें और..." href="https://ift.tt/EF6jRlO" target="">UP Election 2022: EVM पर घमासान, 3 अधिकारियों को हटाया गया, अखिलेश यादव बोले- मतगणना केंद्रों को &lsquo;लोकतंत्र का तीर्थ&rsquo; समझें और...</a></strong></p> <p><strong><a title="Goa Election 2022: गोवा में बीजेपी-कांग्रेस को है त्रिशंकु विधानसभा की आशंका? दोनों पार्टी ने की है ये तैयारी" href="https://ift.tt/XvqTuUn" target="">Goa Election 2022: गोवा में बीजेपी-कांग्रेस को है त्रिशंकु विधानसभा की आशंका? दोनों पार्टी ने की है ये तैयारी</a></strong></p> <p>कांग्रेस पहले ही भाकपा, माकपा, फॉरवर्ड ब्लॉक, आरएसपी और जद (एस) के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा कर चुकी है. विभिन्न एग्जिट पोल ने राज्य में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की है, जिसमें पार्टी को 23 से 43 तक की सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है जबकि कांग्रेस को चार से 17 सीटों के बीच मिलने की भविष्यवाणी की गई है. एनपीपी के भी 4-14 सीटें जीतने का अनुमान है, जबकि बीजेपी की सहयोगी एनपीएफ को 2-8 सीटें मिलने की उम्मीद एग्जिट पोल में की गई है.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/BwQiWHm