MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

भारतीय सेना की J&K लाइट इन्फैंट्री यूनिट का जवान बडगाम से लापता, लगाया जा रहा ठिकाने का पता

india breaking news
<p style="text-align: justify;">मध्य कश्नीर के जिले बडगाम से लाइट इन्फैंट्री (JAKLI) यूनिट का एक जवान लापता हो गया है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम से जवान लापता बताया जा रहा है जिसके बाद से अब तक उसका कुछ पता नहीं चला है. जवान की पहचान बडगाम जिले के लोकरीपोरा खाग इलाके के निवासी मोहम्मद याकूब मल्ला पुत्र समीर अहमद मल्ला के रूप में हुई है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बताया जा रहा है कि जम्मू में तैनात समीर छुट्टी मनाने के लिए अपने घर आया था और सोमवार शाम से वो अपने घर नहीं लौटा. जवान के परिजनों ने उसको कई जगह ढूंढने का प्रयास किया लेकिन अब तक उसकी कोई खबर नहीं. वहीं, मामले के बारे में बात करते हुए पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि लाइट इन्फैंट्री यूनिट का जवान समीर जो जम्मू-कश्मीर में तैनात था वो सोमवार शाम से लापता है.</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस अधिकारी ने कहा कि, सीमर के ठिकाने का पता लगाने की कोशिश की जा रही है और जल्द ही उसके बारे पता लगा लिया जाएगा. बता दें, पुलिस अधिकारी ने ये भी कहा कि, अभी ये स्पष्ट नहीं है कि जवान का अपहरण किया गया है या वो खुद कही छिप गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है जल्द खुलासा हो जाएगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/bjp-away-from-majority-in-uttarakhand-congress-not-in-a-position-to-form-government-on-its-own-know-what-exit-poll-says-2076462">उत्तराखंड में BJP बहुमत से दूर, अपनी बदौलत सरकार बनाने की स्थिति में नहीं कांग्रेस, जानें क्या कहता है Exit Poll</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/elections/history-will-repeat-power-in-punjab-or-will-the-era-of-change-begin-know-whose-government-is-being-formed-in-exit-poll-2076480">पंजाब में फिर सत्ता दोहराएगी इतिहास या बदलाव का होगा दौर शुरू? जानें Exit Poll में किसकी बन रही सरकार</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WNUo08a