
<p style="text-align: justify;">इंडियन सुपर लीग का फाइनल मुकाबला आज शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा. गोवा के फटोरदा स्टेडियम में यह मैच खेला जाना है. इस मैच में हैदराबाद एफसी और केरला ब्लास्टर्स आमने-सामने होंगे. दोनों ही टीमों ने आज तक यह ट्रॉफी नहीं जीती है. ऐसे में आज होने वाले फाइनल के बाद ISL को अपना नया चैंपियन मिलना तय है.</p> <p style="text-align: justify;">केरला ब्लास्टर्स तीसरी बार ISL का फाइनल खेलेगी. केरला को अपने पिछले दोनों फाइनल में हार हाथ लगी थी. इस बार वह अपनी हार का सिलसिला तोड़ना चाहेंगे. केरला ब्लास्टर्स इस बार लीग स्टेज में चौथे स्थान पर रही थी. ब्लास्टर्स ने सेमीफाइनल मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को 2-1 के एग्रीगेट से पछाड़ कर फाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल के पहले चरण में ब्लास्टर्स और जमशेदपुर का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था लेकिन दूसरे चरण में केरला ब्लास्टर्स ने जमशेदपुर को 1-0 से हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया.</p> <p style="text-align: justify;">हैदराबाद एफसी पहली बार ISL के फाइनल में पहुंची है. इस टीम ने इस बार दमदार प्रदर्शन किया है. लीग स्टेज में यह टीम दूसरे स्थान पर रही थी. सेमीफाइनल मुकाबले में उसने मोहन बागान को 3-2 के एग्रीगेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. हैदराबाद के साथ दिलचस्प बात यह रही कि इस टीम ने सेमीफाइनल के पहले चरण के मुकाबले में 0-1 से पिछड़ने के बावजूद दूसरे चरण के मैच में 3-1 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में एंट्री ली.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कब और कहां देखें मैच?</strong><br />हैदराबाद एफसी और केरला ब्लास्टर्स के बीच होने वाला ISL का फाइनल मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देखा जा सकता है. इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 2/HD और स्टार स्पोर्ट्स 3/HD पर किया जाएगा. इसके साथ ही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर भी देखी जा सकती है. हालांकि इसके लिए आपको एप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: फिल्म 'बीस्ट' के गाने पर दो इंदौरियों का ठुमका, वेंकटेश और आवेश ने किया जोरदार डांस " href="
https://ift.tt/saYxJUm" target="">Watch: फिल्म 'बीस्ट' के गाने पर दो इंदौरियों का ठुमका, वेंकटेश और आवेश ने किया जोरदार डांस </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="एक-दूजे के हुए ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन, होली के दिन की शादी; सामने आई ये खास तस्वीरें " href="
https://ift.tt/zXO7ZjU" target="">एक-दूजे के हुए ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन, </a><a title="होली" href="
https://ift.tt/cTdqEV7" data-type="interlinkingkeywords">होली</a><a title="एक-दूजे के हुए ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन, होली के दिन की शादी; सामने आई ये खास तस्वीरें " href="
https://ift.tt/zXO7ZjU" target=""> के दिन की शादी; सामने आई ये खास तस्वीरें </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/IEZ0wSB
comment 0 Comments
more_vert