
<p style="text-align: justify;">बदलते समय के साथ बैंकिंग ट्रांजेक्शन के तरीके में बहुत बड़े बदलाव आए हैं. अब लगभग सभी बैंकों में सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है. पोस्ट ऑफिस ने भी ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए अपनी कई सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है. इसके लिए पोस्ट ऑफिस ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक यानी IPPB ऐप की शुरुआत भी की है. इस मोबाइल ऐप के जरिए आप आसानी से डिजिटल सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं. इस अकाउंट को खोलकर आसानी से पैसों का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">इस ऐप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब आपको पोस्ट ऑफिस से संबंधित काम कराने के लिए किसी तरह के लाइन में नहीं लगाना पड़ेगा. आप आसानी से घर बैठे आपका काम कर सकते हैं. अगर आप भी IPPB ऐप पर सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें तो चलिए जानते हैं आसान प्रोसेस के बारे में-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डिजिटल सेविंग अकाउंट खोलने के जरूरी नियम-</strong><br />-डिजिटल सेविंग अकाउंट को खोलने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए.<br />-इस अकाउंट को खोलने के बाद 12 महीने के अंदर केवाईसी के प्रोसेस को पूरा करें.<br />-इस अकाउंट में आप ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपये जमा करा सकते हैं.<br />-इस डिजिटल सेविंग अकाउंट को खोलने के लिए आपको पास आधार और पैन कार्ड होना जरूरी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पोस्ट ऑफिस डिजिटल सेविंग अकाउंट के फायदे-</strong><br />-इस बैंक अकाउंट से आप नेट बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.<br />-इससे आप किसी दूसरे के खाते में पैसे का ट्रांजेक्शन आसानी से कर सकते हैं.<br />-इसके जरिए आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.<br />-इस खाते के जरिए पोस्ट ऑफिस आरडी, पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पोस्ट ऑफिस डिजिटल सेविंग अकाउंट खोलने का तरीका-</strong><br />-पोस्ट ऑफिस डिजिटल सेविंग अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में IPPB ऐप डाउनलोड करें.<br />-फिर Open Account ऑप्शन पर क्लिक करें.<br />-फिर आपसे आधार कार्ड और पैन नंबर की जानकारी मांगी जाएगी. इसे फिल करें.<br />-आधार नंबर डालने के बाद आपके लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. जिसे आप दर्ज करें.<br />-फिर आपसे पर्सनल डिटेल्स जैसे माता-पिता का नाम, एड्रेस आदि जानकारी फिल करें.<br />-सारी जानकारी देने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा.<br />-ध्यान रखें कि एक साल के अंदर केवाईसी करा दें.<br />-केवाईसी के बाद इस अकाउंट को पोस्ट ऑफिस के रेगुलर सेविंग अकाउंट में बदल दिया जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/irctc-rupay-sbi-card-by-using-irctc-sbi-card-you-will-get-free-lounge-access-in-railway-station-2086684"><strong>रेलवे टिकट बुकिंग के लिए इस्तेमाल करें ये कार्ड, वैल्यूबैक के साथ मिलेंगे कई फायदे</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/irctc-indian-railway-have-cancelled-225-trains-of-23-march-2022-7-trains-have-been-diverted-see-list-2086653"><strong>ट्रेन से करने वाले हैं यात्रा तो जरूर देख लें रद्द ट्रेनों की लिस्ट, आज रेलवे ने किया कुल 225 ट्रेनों को कैंसिल</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/XpBloPg
comment 0 Comments
more_vert